Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessमहंगाई से जनता को राहत दिलाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला,...

महंगाई से जनता को राहत दिलाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, मात्र 450 रुपये में दिला रही एलपीजी सिलेंडर

इस समय में हर कोई महंगाई की मार से पीड़ित है, आज के समय में लोगों को छोटी से छोटी चीजों को खरीदने के लिए बहुत सोचते हैं। घर में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस सिलेंडर के भी दाम घटते-बढते रहते हैं।
केंद्र व राज्य सरकार गरीबों की सहायता के लिए कई तरह के काम और योजनाएं निकालती रहती है।

- Advertisement -

गरीबों के खाने के लिए केंद्र सरकार फ्री राशन से लेकर एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी तक की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। यदि आप भी एलपीजी सिलेंडर की महंगाई से परेशान हैं तो अब सरकार ने एक बहुत तगड़ी डोज दे दी है। सरकरा अब आपको सिर्फ 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मुहैया करा रही है। ये खबर किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है, इसलिए आप इस मौके को हाथ से बिल्कुल ना जानें दें।

इनको मिलेगा 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर

यदि आप एलपीजी सिलेंडर को 450 रुपये में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले तो आपको राजस्थान राज्य का निवासी होना जरूरी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये योजना राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा चलाई जा रही हैं। और इसका फायदा केवल वे लोग ही उठा सकते हैं जिनका पीएम उज्जवला योजना से लिंक के साथ बीपीएल कार्ड बना होगा।

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्ज्वला योजना के लाभार्थी इस सस्ते सिलेंडर पाने के लिए मान्य होंगे। बता दें कि इन सभी लाभार्थियों को सस्ते दाम में मिल रहे सिलेंडर हर साल 12 सिलेंडर तक आराम से मिल जाएंगे, जो किसी आम व्यक्ति के लिए एक बड़ी सौगात की तरह होगी।

आपको बता दें कि इस योजना के लाभार्थी हर साल में 12 बार मात्र 450 रुपये में सिलेंडर रिफिल करा सकेंगे। राजस्थान सरकार ने इस स्पेशल योजना का लाभ लाभार्थियों को देने के लिए एक खास तरह की मुहिम का आगाज कर दिया है। इस मुहिम का नाम विकसित भारत संकल्प यात्रा रखा गया है, लोगों को इसके लिए जागरूक करने के लिए जगह-जगह शिविर लगाए जाएंगे।

सरकार का वादा

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया था। बीजेपी की दी गई गारंटी पर जनता ने मुहर लगा दी और पार्टी ने इस बार पूर्ण बहुमत के साथ वहां पर सरकार बना ली। जिसके बाद पार्टी ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बना दिया और उन्होंने 1 जनवरी 2024 से इसको अमल करने की बात कही थी।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular