Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessहैं SBI के ग्राहक तो आपके लिए है बड़ी खबर, SBI ने...

हैं SBI के ग्राहक तो आपके लिए है बड़ी खबर, SBI ने ग्राहकों के लिए किया यह काम आसान

SBI bank account holder’s: एसबीआई एक मात्र ऐसी बैंक है जिसपर लोग भरोसा करते है. ऐसे में अगर आप भी बैंक होल्डर है तो यह खबर आपके लिए है. आप भी इस खबर को सुन कर ख़ुशी नाचने लगेंगे. दरअसल एसबीआई बैंक ने अब विदेश में रहने वाले लोग भी SBI में अपना सेविंग अकाउंट बहुत ही आसानी से खुलवा सकते हैं.

- Advertisement -

बता दे एनआरआई खाते और एन आर ओ खाते के लिए कई सारे लोग बार बार एसबीआई बैंक से अपील कर रहे थे. इतने दिनो बाद अब जाकर इस बैंक को मंजूरी मिली है.इसी के बाद SBI ने फैसला किया है कि वो अब डिजिटल सुविधा शुरू करेगी. अब ना तो खाता खुलवाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी और न ही भाग दौर.

NRE और NRO

बता दे इस प्लान को शुरू सबसे ज्यादा गैर आवासीय बाहरी यानी की नोंन रेजिडेंट्स एक्सटर्नल लोगों को ध्यान में रख कर शुरू किया गया है. इससे फायदा यह होगा कि NRI लोग भी अपने विदेश की कमाई को भारत में बचत कर सकते हैं. साथ ही वो अपना एसबीआई में अलग से खाता खुलवा सकते हैं.

- Advertisement -

यही नहीं हमारे भारत में एक तरह के एक और निवासी है जिनका साधारण खाता भी चलता है. इसका सीधा सा अर्थ यह है की Non Resident Ordinary. इस खाते का यूज़ सबसे ज्यादा एनआरआई लोग करते है. वो अपने लेनदेन के लिए किराया, ब्याज, पेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बता दे अब भारत में एनआरआई लोगों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन की सुविधा मिलती है. ऐसे में आपको बता दे एसबीआई ने खुद भी इस बारे में बयान दिया है कि डिजिटलीकृत खाता खुलवाने के लिए एक बहुत ही अहम कदम उठाया गया है. ऐसा होने से ग्राहकों को बहुत ही आसानी से और जल्दी खाता खुलवाने में मदद मिल जाएगी.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular