Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessजीप के हैं दीवाने तो मौका हाथ से ना जानें दे,मिल रहा...

जीप के हैं दीवाने तो मौका हाथ से ना जानें दे,मिल रहा है 11.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

Jeep Discount Offers: इस साल 2023 को खत्म होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे है. ऐसे में सभी कार और बाइक कंपनी बहुत ही तेज़ी के साथ अपने अलग अलग बाइक और कार के मॉडल पर डिस्काउंट्स पेश कर रहे है. आपको जानकर हैरानी होगी की एक गाड़ी पर तो कंपनी 11.85 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. जिस जीप पर छूट मिल रही है है उसका नाम चेरोकी है. इस जीप के अलावा आपको जीप कंपास और मेरिडियन पर धाकड़ ऑफर मिल रहे है.

- Advertisement -

Jeep कंपास

आपकी जानकारी के लिए बता दे जीप कंपास भारत में पसंदीदा जीप में से एक है. इस जीप की कीमत 20.49 लाख रुपये है. वही आप अगर इस जीप को इसी महीने दिसंबर 2023 में लेते है तो आपको इस जीप कंपास पर कुल 1.5 लाख रुपये का ऑफर मिल रहा है. एक रिपोर्ट के हिसाब से आपको इसके ऊपर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट भी मिलेगा.

Jeep मेरीडियन

दूसरा ऑफर मिल रहा है Jeep मेरीडियन पर. इस जीप को 2022 में लॉन्च किया गया था. इसी दिसंबर 2023 में इस 7-सीटर कार पर 4 लाख रुपये की नकद छूट मिल रही है. आपको इस गाड़ी पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. आपको इसके ऊपर कॉर्पोरेट लाभ जैसे 30,000 रुपये की पेशकश दी जा रही है. आपको इसके ऊपर और भी छूट मिलेगी.

- Advertisement -

Jeep Grand Cherokee

अब आते है लास्ट जीप पर जिस पर सब से ज्यादा छूट मिल रही है. ये भारत की फ्लैगशिप एसयूवी ग्रैंड चेरोकी है जिसके नाम पर ही सब लोग मरते है. इस जीप पर आपको कंपनी 11.85 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. बता दे जीप ग्रैंड चेरोकी 270bhp की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आपको इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें आपको 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जिसे इंजन के साथ जोड़ा गया है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular