Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessहैं फटे एड़ियों से है परेशान तो ये करें उपाय, एक दिन...

हैं फटे एड़ियों से है परेशान तो ये करें उपाय, एक दिन में हो जाएगा ठीक

Cracked Heels Homemade Cream: ठंड का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में होठ फटना हाथ का फटना और एड़ियों का फटना शुरू हो जाते है. एड़ियों का फटना ठंड में आम बात है. ऐसे में सारी पहने या फिर हील पहने पैर दीखते है जिसके वजह से अच्छा नहीं लगता है. ऐसा होने से ना सिर्फ अच्छा नहीं दीखता है. बल्कि ऐसा होने से एड़ियों में दर्द होता है. इस फ़टे एड़ियों से खून आने लगते है.इसी प्रॉब्लम से लोग अपनी एड़ियों को छुपाते छुपाते फिरते है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि आज के इस खबर में हम आपको होम मेड क्रीम बताएंगे जो आप घर पर बना सकते है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

- Advertisement -

करें ये उपाय

इसके लिए आपको सबसे पहले प्यूमिक स्टोन से अपने पैरों को अच्छे से रगड़ के धोकर पोछ लें. इसके बाद आपको पट्रोलियम जेली को अच्छे से लगा लें और अच्छे से सॉक्स से पहन लें.

दूसरा मोमबत्ती को कटर से पहले इसको अच्छे तरह से छील लें. इसके बाद आप एलोवेरा जेल के में सरसों तेल का तेल नारियल का तेल और एलोवेरा का गुदा मिला दें. इसके बाद आप आप इसे एक लौ फ्लेम में पका दें और इसे एक से दो मिनट तक सावधानी से पकाना है. जब ये बनाया हुआ मिश्रण ठंड हो जाए तो आपको इसे अपने पैरों पर लगाना है और मोज़े पहन लेने है.

- Advertisement -

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में बिना साल्ट वाला बटर और मक्खन अपने फ़टे एड़ियों पर लगाएं.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular