SBI News: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिनका अकाउंट SBI में है? अगर हाँ तो ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है. वरना बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. लेकिन इस खबर को जनने के बाद आप ख़ुशी से पागल हो जाएंगे. यही नहीं अगर आप उन लोगों में से हैं जो विदेश में रह रहे है या फिर विदेश में जाने के बारे में सोच रहे है तो आप ख़ुशी से झूम उठेंगे.

दरअसल अब आप विदेशों में रहने के बाद भी SBI बैंक में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं. कई सारे लोग बार बार इस बात की अपील कर रहे थे की बैंक बहुत जल्द इस सुविधा को लेकर आए और अब इसे जाकर मंजूरी मिली है. चलिए आपको इस खबर के बारे में डिटेल में बताते है.

डिजिटल सुविधा

आपकी जानकारी के लिए बता दे दरअसल एसबीआई ने अपने कस्टमर के लिए एक और बेहतरीन डिजिटल सुविधा लेकर आयी है. इसी के तहत एन आर आई बचत खाता खुलवाना तो अब एनआरआई लोगों के लिए भी संभव हो सकता है. यही नहीं जैसा कि आप इस बात को जानते हैं एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जो योनो एप की सहायता से अब विदेश में बैठे अपने स्कीम डिजिटली लोगों तक पहुंचना है.

खुद एसबीआई ने इस बात की साफ-साफ दी है कि ग्राहकों को नए खाते खुलवाने के लिए ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत अब नहीं है.

NRE और NRO

बता दे NRE गैर आवासीय बाहरी यानी की नोंन रेजिडेंट्स एक्सटर्नल लोगों के लिए मुख्य रूप से इस प्लान को शुरू किया है. इससे NRI लोग विदेश की कमाई को भी भारत में बचत कर सकते है

वही अब NRO का अर्थ होता है Non Resident आर्डिनरी. इस खाते का इस्तेमाल मुख्य रूप से एनआरआई लोग अपने लेनदेन के लिए करते हैं जैसे की किराया, ब्याज, पेंशन के लिए करते है.