Jaipur Gold Price Today 2 December: सोने की कीमतें बढ़ने के साथ चांदी भी उछाल मार रही है। सोने ने अपने रंग को और ज्यादा पीला कर लिया है। शादी सीजन चल रहा है. ऐसे में तमाम लोग सोना-चांदी की खरीद में जुट गए हैं. तमाम लोग ऐसे भी हैं, जो कि खुद पहनने और अपने फ्यूचर के लिए भी सोना चादी खरीदते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं तो खरीदने से पहले सोना चांदी का भाव जरूर चेक कर लेना चाहिए.

सोना खरीदने से पहले सोने के वर्तमान मूल्य की जांच जरूरी है. उपभोक्ता अपने शहर की विभिन्न ज्वेलरी दुकानों में जाकर पूछताछ कर सकते हैं या फिर स्थानीय ज्वेलर्स को फोन करके नवीनतम दरों की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

गुलाबी नगरी जयपुर के सर्राफा बाजार में आज 2 दिसंबर 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में तगड़ी बढ़ोतरी हुई है. आज के बढ़े रेट के मुताबिक, सोना-चादी खरीदने से पहले आपको अपना बटुआ चेक करना जरूरी है. शादी सीजन में अगर इसी तरह रेट बढ़े तो खरीदारों के पसीने छूट जाएंगे. सोना-चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं.

आज जयपुर में शुद्ध सोने (24 कैरेट) की कीमतों में कमी दर्ज की गई. कल प्रति 10 ग्राम शुद्ध सोने का भाव ₹1,29,970 था, जो कि आज ₹1,30,630 हो गया है. विभिन्न कैरेट के सोने के आज के दामों में भी बढ़ोतरी देखी गई.