Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessJio ने लॉन्च किया अब तक सबसे एक्सपेंसिव प्लान, जानिए क्या है...

Jio ने लॉन्च किया अब तक सबसे एक्सपेंसिव प्लान, जानिए क्या है नया प्लान

Jio has the Most Expensive Prepaid Plan: अभी हाल ही में एक रिलायंस जियो चर्चे में है. जी हाँ असल में यह इंडस्ट्री का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान है. दरअसल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में जियो खुद को सबसे किफायती कंपनी के तौर पर पेश करती है. ऐसे में अगर देखा जाए तो यह अभी सबसे महंगा प्लान है. असल में यह जियो पेश कर रही है. बता दे यह एक नया प्लान है और इसे हाल ही में जियो ने साइलेंट तरीके से लॉन्च किया था. जिओ के जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे है उसकी कीमत 3,662 रुपये है. चलिए आपको इतने महंगे प्लान होने के पीछे क्या वजह है.

- Advertisement -

जाने क्यों है इतना महंगा

आपकी जानकारी के लिए बता दे 3662 रुपये वाले प्लान की वैधता 365 दिनों की है. असल में इसका मतलब वार्षिक वैधता है. आपको इस प्लान के साथ वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन के साथ दैनिक 2.5GB डेटा दिया गया है. आपको इस प्लान के साथ डेटा की कुल मात्रा 912.5GB है. इस प्लान से आपकोअनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर भी दिया जाएगा.

बता दे जिओ का अब तक यह 3662 रुपये वाला प्लान यूजर्स को कई ओटीटी बेनिफिट्स दिए गए है. दरअसल यह प्लान JioTV ऐप के जरिए SonyLIV और ZEE5 तक मुफ्त पहुंचा देता है. असल में इस प्रकार कि योजना उन उपयोगकर्ताओं के लिए एक बढ़िया प्रस्ताव रखा गया है. इसमें आपको जो दो ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए साल भर कि सदस्यता रखी गयी है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular