Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessकिचन में रखें इन पौधें को, दूर हो जाएगी सभी बीमारियां और...

किचन में रखें इन पौधें को, दूर हो जाएगी सभी बीमारियां और होगी धन की वर्षा

Kitchen Vastu Tip: वास्तु शास्त्र एक ऐसी चीज़ है जिसे सभी लोग मानते है. माने भी क्यों न इससे घर की पूरी स्तिथि खराब हो जाती है. रूम से लेकर बाथरूम तक यहाँ तक की किचन में की गई वास्तु की गलतियों का असर भी घर की सुख और समद्धि पर पड़ता है. ऐसे में अगर गौर ना किया जाए तो घर की शांति भंग भी हो जाती है.

- Advertisement -

वास्तु के हिसाब से अगर घर के किचन में कुछ ऐसी शुभ वस्तुएं रखी जाती है जिसका असर सकारात्मक ऊर्जा के रूप में देखने को मिलता है. चलिए आपको बताते है की वास्तुशास्त्र के हिसाब से में किचन में ऐसी कौन कौन सी शुभ वस्तुओं को रखने से लाभ होता है.

हल्दी

आपकी जानकारी के लिए बता दे वास्तुशास्त्र के हिसाब से किचन के लिए हल्दी को बहुत ही ज्यादा शुभ माना गया है. हिंदू के धर्म में हल्दी का बहुत ही धार्मिक महत्व है. यही नहीं इसका प्रयोग पूजा विधि के साथ शुभ कार्यों के लिए भी किया जाता है. ऐसे में आपको किचन में हल्दी हमेशा रखना चाहिए.

- Advertisement -

हल्दी रखने के फायदे

बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं की अगर हल्दी किचन में हमेशा रखा जाए तो घर में धन आने के सारे द्वार अपने आप खुलने लग जाते हैं. यही कारण है कि वास्तुशास्त्र में किचन में हल्दी रखने की सलाह हमेशा से दी जाती है.

बर्तन

ये बात तो हम सब जानते हैं की घर के किचन में आज से ही नहीं बल्कि बहुत वक़्त पहले से ही पीतल और तांबे के बर्तन का उपयोग होता है. ऐसे में इनमें खाना बनाने से लेकर खाने तक स्वास्थ्य पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. यही वजह है की वास्तुशास्त्र में पीतल और तांबे के बर्तनों को किचन की पश्चिम दिशा में रखना शुभ बताया गया है.

किचन में रखें सही जगह पर उपकरण

बता दे वास्तुशास्त्र के हिसाब से किचन में बिजली के उपकरणों को दक्षिण पूर्व दिशा के कोने में रखना चाहिए. जी हाँ इससे वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है.

रखें ये पौधे

बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं की वास्तुशास्त्र के हिसाब से घर के किचन के लिए कुछ पौधे को शुभ माना गया है. इन पौधे में एलोवेरा और तुलसी का पौधा शामिल है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular