Tuesday, December 30, 2025
HomeBusiness2023 में अब से शुरू होने वाला है खरमास, जानिए पूरी डिटेल

2023 में अब से शुरू होने वाला है खरमास, जानिए पूरी डिटेल

Kharmas 2023: हमारे हिन्दू धर्म में ग्रहों को बेहद्द महत्व दिया गया है. ये बात तो हम सब जानते है कि ग्रहों के राजा सूर्य देव मीन या धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो पंचांग के हिसाब से खरमास की शुरू होता है. इस वक़्त में शुभ या मांगलिक कार्यों को नहीं किया जाता है. ऐसी कहा जाता है कि देवशयनी एकादशी के आते ही चातुर्मास शुरू हो जाती है जिसमें कोई शुभ काम नहीं होता हैं. इसके बाद देवउठनी एकादशी आते है और खरमास खत्म हो जाता है जिसके बाद से मांगलिक कार्यों की शुरूआत होती है. चलिए आपको खरमास कब से कब तक है और कब होगी समाप्ति. इसके बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

कब से कब तक है

आपकी जानकारी के लिए बता दे हिंदू पंचांग के हिसाब से इस साल गुरुवार16 दिसंबर की दोपहर से 3 बजकर 47 मिनट में धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं. ऐसे में खरमास का शुरू होने वाला है. ये खरमास पूरे एक महीने रहता है. ऐसे में सोमवार 15 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है.

इस पुरे खरमास कोई भी शुभ कार्य जैसे- शादी-विवाह, घर बनवाना, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे काम नहीं होते है. दरअसल ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से साल में 2 बार खरमास आता हैं. इस खरमास के दौरान सूर्य ग्रह बृहस्पति की राशि मीन या धनु में जा रहा है. इसी दिन से खरमास की शुरूआत होती है.

- Advertisement -

शादी के शुभ मुहूर्त

जनवरी

विवाह के शुभ मुहूर्त 18, 20, 21, 22, 27, 28, 30 और 31 जनवरी.

फरवरी

विवाह के शुभ मुहूर्त 1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 18, 19, 24, 25, 26 और 27 फरवरी.

मार्च

मार्च माह में ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त 2 , 4, 6, 7 और 11 मार्च.

अप्रैल

अप्रैल माह में ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26 अप्रैल.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular