भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई शानदार पॉलिसी लाती रहती है। एलआईसी में आपको हर उम्र के लोगों के लिए कोई न कोई पॉलिसी मिल जायेंगी। LIC की कई ऐसी स्कीम है जिनमें निवेश करने से मोटा पैसा कमाने का मौका मिलता है। ऐसी ही एक स्कीम है एलआईसी जीवन शिरोमणि योजना (LIC Jeevan Shiromani Plan) जिसे 2017 में शुरू किया गया था। इस स्कीम में आप 4 साल तक निवेश करके 1 करोड़ रुपए का फंड जमा कर सकते है। तो चलिए जानते है इस जानते है इस स्कीम के बारे में डिटेल में।
क्या है जीवन शिरोमणि पॉलिसी
एलआईसी जीवन शिरोमणि योजना एक नॉन लिंक्ड, सहभागी, व्यक्तिगत जीवन बीमा बचत योजना है। यह सीमित प्रीमियम भुगतान मनी बैंक जीवन बीमा स्कीम है। इस स्कीम में आपको गंभीर बीमारियों से सुरक्षा भी मिलती है साथ ही पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जानें पर उनके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है। यह स्कीम विशेष रुप से हाई नेटवर्क वाले लोग यानी अमीर लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इस योजना के तहत पॉलिसी होल्डर को सालाना, छमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
ले सकते है लोन
एलआईसी शिरोमणि पॉलिसी के साथ आपको लोन की सुविधा भी मिलती है। हालांकि, यह लोन आपको एलआईसी के नियम और शर्तों के तहत लेना होगा। इसके लिए आपको कुछ शर्तों के साथ कम से कम 1 साल का प्रीमियम देना होगा। यह लोन पॉलिसी का एक साल पूरा होने के बाद ही मिलेगा। इसके लावा इस स्कीम में निवेश करने पर टैक्स में छूट भी मिलती है। पॉलिसी लोन समय-समय पर तय किए जाने वाले ब्याज दर के आधार पर आपको दिया जाएगा।
कौन कर सकता है निवेश
यह पॉलिसी कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है ले सकता है। 14 साल की पॉलिसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 साल है। 16 साल की पॉलिसी के लिए यह आयु सीमा 51 साल है, 18 साल की पॉलिसी के लिए 48 साल तक और 20 साल की पॉलिसी के लिए 45 साल तक की अधिकतम आयु सीमा तय की गई है।
कितना जमा करना होगा प्रीमियम
एलआईसी कैलकुलेटर के अनुसार अगर 29 साल का कोई व्यक्ति 20 साल के लिए यह पॉलिसी लेता है तो उसे पहले साल हर महीने टैक्स सहित 61,438 रुपए का प्रीमियम भरना होगा। वही दूसरे साल इस व्यक्ति को हर महीने 60,114.82 रुपए का प्रीमियम जमा करना होगा। इस स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको 1,34,50,000 रुपए मिलेंगे।
