Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessMP में "मामा" ने कर दिखाया कमाल,दो तिहाई सीट पर कर चुकी...

MP में “मामा” ने कर दिखाया कमाल,दो तिहाई सीट पर कर चुकी है कब्जा, जाने कैसे

BJP Wins In MP: आज MP चुनाव के रुझान आ रहे है. ऐसे में अगर रुझानों को अंतिम आंकड़ों में तब्दील कर दिया जाए तो मध्य प्रदेश में बीजेपी बंपर जीत हासिल कर चुकी है. जी हाँ दरअसल MP में करीब दो तिहाई सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. इस बार के चुनाव की सबसे ख़ास बात यह है कि इस बार बीजेपी ने सीएम पद के लिए किसी नाम की घोषना नहीं की थी. ऐसे में आप रुझानों को देखकर समझ गए होंगे की एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान का जादू मतदाताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है.

- Advertisement -

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस बार मध्य प्रदेश में मतदान के आंकड़े सामने आए है जहाँ पर कांग्रेस एक बार फिर से पिछड़ते हुए नज़र आ रही है. इस बार के मतदान में महिलाएं घर से बाहर निकलकर वोट किया है. ऐसे में बदलाव तो निश्चित है.

चुनाव

ये बात भी सबको पता था की भले ही शिवराज सिंह चौहान का नाम मुखयमंजत्री के तौर पर बीजेपी ने पेश नहीं किया हो लेकिन चुनाव से ऐन कगत पहले पीएम मोदी ने एक खत में लिखा साफ़ तैर पर लिखा था कि शिवराज सिंह ने जिस तरह योजनाओं को जमीन पर उतारा है उसका नतीजा साफ तौर पर दिख रहा है. वैसे भी मध्य प्रदेश में नारा भी लगता रहता था कि मामा का काम इतिहास रचने जा रही है. और ये बात बिलकुल सच भी है.

- Advertisement -

बाकी चुनाव के मुकाबले इस बार के मध्य प्रदेश के चुनाव में बीजेपी ने कुछ अलग करने की कोशिश की है. दरअसल इस बार बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई चेहरों को उतारने के साथ साथ सांसदों को भी मौका दिया है. अब इससे हुआ यह है की बीजेपी ने लोगों के मन में यह बात डाली है की उनके लिए जीतना ही मिशन नहीं है बल्कि उनके लिए जनता मायने रखती है..

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular