दिवाली के सीजन में प्रत्येक स्थान पर कोई न कोई ऑफर चलता ही रहता है। इस समय लोग काफी अधिक शॉपिंग करते हैं। अब राशन पर भी दिवाली ऑफर सरकार की ओर से दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत लोह कम कीमत में अधिक राशन प्राप्त कर सकेंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि राशन का यह ऑफर सिर्फ दिवाली तक की वैलिड है।
100 रुपये में ले सकेंगे सामान
आपको बता दें कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने राज्य में राशन कार्डधारकों को दिवाली सीजन में मात्र 100 रुपये में किराने का सामान देने का फैसला किया है। यह ऑफर सिर्फ उन लोगों के लिए है। जिनके पास महाराष्ट्र राज्य का राशन कार्ड है। इस ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को 100 रुपये में एक पैकेट दिया जाएगा। जिसमें एक किलो रवा (सूजी), मूंगफली, खाद्य तेल और पीली दाल होगी। पात्र उपभोक्ता 30 दिन में से किसी भी एक दिन इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
करोड़ो लोगों को मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में ऐसे 1.70 करोड़ परिवार हैं। जिनके पास में राशन कार्ड हैं। ये सभी लोग इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। RBI) के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार हमारे देश की वर्तमान खुदरा मुद्रास्फीति दर सात प्रतिशत है। इस पृष्ठभूमि में राज्य सरकार के कमजोर वर्गों को कराने का सामान विशेष सब्सिडी पर मुहैया कराने का फैसला सही है। इस पैकेज की मदद से कमजोर वर्ग के लोगों को दिवाली के अवसर पर मिठाई, नाश्ता तैयार करने में मदद मिलेगी।
