आजकल कबाड़ से भी सोना निकल रहा है! दक्षिण कोरिया में एक 20 साल पुराना LG एयर कंडीशनर (AC) रातों-रात चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, एक वायरल वीडियो में यह खुलासा हुआ है कि पुराने ‘LG Whisen’ मॉडल के सामने लगा कंपनी का लोगो (Logo) असल में मामूली पीतल या प्लास्टिक नहीं, बल्कि 24 कैरेट शुद्ध सोने से बना हुआ था। जैसे ही यह खबर इंटरनेट पर फैली, लोग अपने कबाड़खानों और पुराने सामानों में इस खास AC को ढूंढने में लग गए हैं।
A Viral Video Revelation
इस चौंकाने वाले राज से पर्दा सियोल की एक गोल्ड शॉप मालकिन और मशहूर यूट्यूबर ‘Ringring Unnie’ ने उठाया। उन्होंने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसका टाइटल था— ‘क्या एयर कंडीशनर में सच में सोना होता है?’ वीडियो में एक ग्राहक धातु के कुछ मुड़े-तुड़े अक्षर लेकर आता है और बताता है कि ये उसके पुराने LG Whisen AC के लोगो के टुकड़े हैं। उस ग्राहक का कहना था कि सालों पहले जब यह AC खरीदा गया था, तब कंपनी के विज्ञापनों और डिलीवरी स्टाफ ने कहा था कि इसमें असली सोना लगा है, लेकिन तब किसी ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया।
Testing and 24K Gold Discovery
दुकानदार ने जब उन छह अक्षरों को भट्टी में डालकर पिघलाया, तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं। पिघलने के बाद जो सोने का टुकड़ा (नगेट) बनकर तैयार हुआ, वह पूरी तरह से 24 कैरेट शुद्ध सोना निकला। जांच के बाद दुकानदार ने ग्राहक को फोन कर खुशखबरी दी कि यह कोई 18 कैरेट की मिलावट नहीं, बल्कि सबसे उच्च गुणवत्ता वाला सोना था। लोगो का वजन कोरियाई तौल के हिसाब से एक ‘डॉन’ से थोड़ा कम निकला, लेकिन फिर भी ग्राहक को इसके बदले 7,13,000 वॉन (करीब 43,000 भारतीय रुपये) नकद मिले।
Understanding the ‘Don’ Measurement
दक्षिण कोरिया में सोना तौलने के लिए ‘डॉन’ (Don) नाम की एक पारंपरिक यूनिट का इस्तेमाल होता है, जो लगभग 3.75 ग्राम के बराबर होती है। वहां एक डॉन सोने की कीमत करीब 8,90,000 वॉन है। वीडियो वायरल होने के बाद अब तक इसे 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कमेंट्स में लोग अफसोस जता रहे हैं कि उन्होंने अपना पुराना AC मामूली लोहा समझकर कबाड़ वाले को क्यों दे दिया। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि उसे तुरंत अपनी दादी के घर जाना होगा ताकि वह देख सके कि वहां लगा पुराना AC LG का है या नहीं।
