नई दिल्ली: Oneplus 12 Series Launch: भारत का मोबाइल बाजार दुनिया में सबसे बड़ा बाजार माना जाता है। भारत के बाजार में दुनिया भर के ब्रांड अपने मोबाइल को उतरने की कोशिश में रहते हैं। वनप्लस (Oneplus) आज देश में काफी बड़ा ब्रांड बन गया है। वनप्लस के गैजेट को इन दिनों युवाओं के बीच स्टेटस सिंबल के रूप में देखा जाता है। Oneplus कंपनी ने Oneplus 12 Series को बाजार में उतारा है। इसी का साथ कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए OnePlus Earbuds 3 को भी लॉन्च किया है, जिसके काफी चर्चा है। Oneplus 12 Series फोन की बात करें तो कंपनी इसके 2 वैरिएंट को इंट्रोड्यूस कराई है। रही है। एक तो OnePlus 12 है और दूसरा OnePlus12R है। यदि आप इनमें से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बताते हैं इनके स्पेक्स।
Oneplus 12सीरीज की कीमत
Oneplus 12 के कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 64,999 रुपए है। वहीं, Oneplus 12R की कीमत 39,999 और 49,999 रुपये के बीच में है। इस फोन की बिक्री 30 जनवरी से शुरू हो जाएगी। इस फोन को आप कंपनी ी ऑफिशियसल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं।
Oneplus 12 के फीचर्स:
Oneplus 12 के फीचर्स की बात करें इस फोन को कंपनी 2 स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है। जिसकी स्क्रीन 2K रेजॉल्यशून के साथ 6.82 इंच की दी गई है। इसमें आपको तीन कैमरे देखने को मिल सकते है साथ ही इसमें 5400mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। वहीं Oneplus 12R फोन की बात करें तो इसमें भी तीन कैमरे देखने मिलेगें। साथ ही इसमें 55000 एमएएच की बैटरी मिलती है। जिससे आप इसे कई अलग फीचर्स के साथ खरीद सकेंगे।
Oneplus Buds 3 इयरबड हुआ लॉन्च
स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी ने Oneplus Buds 3 को भी लॉन्च कर दिया है। जिसका खुलासा कंपनी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके किया है कि ये ईयरबड्स फुल चार्ज करने पर 44 घंटे तक आपका साथ दे सकता है। ये आपको दो कलर ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में मिलेगें। इन बड्स की कीमत 5499 रुपये के करीब की रखी गई है।
