Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessसिर्फ 11,999 रूपए में 16 GB वेरिएंट वाला धाकड़ फ़ोन, फीचर्स भी...

सिर्फ 11,999 रूपए में 16 GB वेरिएंट वाला धाकड़ फ़ोन, फीचर्स भी अफलातून

Smart TV in Cheap:  स्मार्ट टीवी तो आप सब ने देखा होगा. आज कल तो लगभग सभी के घर में आपको स्मार्ट टीवी देखने को मिलेगा. ऐसे में कंपनी का कहना है कि OKIE स्पोर्ट्स सीरीज स्मार्ट टीवी में एक इमर्सिव व्यूईंग एक्सपीरियंस दिया गया है. यह भारतीय उपभोक्ताओं के लिए किफायती कीमतों पर आसानी से मिल जाएंगे.

- Advertisement -

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो Smart TV खरीदने का प्लान कर रहे है तो ये खबर अंत तक पढ़िएगा. असल में इसका बजट कम है, तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. असल में कम बजट वाले ग्राहकों के लिए OKIE इंडिया ने भारत में अपने तीन किफायती टीवी को लॉन्च कर दिए हैं. यही नहीं इस नए टीवी को तीन साइज में लॉन्च किए गए हैं.

इन तीन साइज़ में 32-इंच HD, 40-इंच FHD और 43-इंच 4K टीवी शामिल हैं. ऐसे में बता दें कि ब्रांड ने अपकमिंग स्पोर्टस इवेंट जैसे की आईसीसी विश्व कप और एशिया कप को देखते हुए दक्षिण भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

टीवी में 20W का मिलेगा साउंड

आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी का कहना है कि OKIE स्पोर्ट्स सीरीज स्मार्ट टीवी में एक इमर्सिव व्यूईंग एक्सपीरियंस दिया गया है. असल में यह भारतीय उपभोक्ताओं के लिए किफायती कीमतों पर मिलेंगे. असल में टीवी 280 निट्स ब्राइटनेस और बिल्ट-इन वॉयस कंट्रोल आर्किटेक्चर के साथ मिलते है. असल में कंपनी का कहना है कि नए टीवी बिल्ट-इन साउंडबार के साथ मिलेंगे. असल में यह 20 वाट का दमदार साउंड आउटपुट मिलता है. आपको इसमें बूम साउंड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया गया है. आपको इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एचडीएमआई, यूएसबी और ब्लूटूथ शामिल किए गए हैं.

कीमत और उपलब्धता

बता दे OKIE स्पोर्ट्स सीरीज के स्मार्ट टीवी ने 32 इंच एचडी मॉडल की कीमत 8,990 रुपये है. वही टॉप-एंड 43-इंच 4K मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular