नई दिल्ली: इंटरनेट पर इन दिनों हरियाणवी गाने छाए हुए हैं. इनके पीछे की वजह नए-नए हरियाणवी डांसर हैं. दरअसल, सपना चौधरी के स्टेज शो के बाद कई ऐसे नए डांसर उभर कर आए हैं जिन्होंने स्टेज शो में आग लगा दी है. कहने का मतलब यह डांसर इस कदर स्टेज पर डांस मूव दिखा रही हैं कि लोगों के दिलों पर इनका खुमार चढ़ जा रहा है. इस बीच हरियाणवी डांसर आरसी उपाध्याय के डांस मूव सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे हैं. आरसी उपाध्याय जब भी स्टेज पर नाचती है तो अपनी कातिल अदाओं और अनोखे डांस स्टेप से बूढ़ों और युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो छाया हुआ है.

देखें वीडियो

वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह आरसी उपाध्याय गाने पर थिरक रही है और लोगों की धड़कनें उन्हें देखकर बढ़ रही हैं. वीडियो में आरसी उपाध्याय ने नारंगी रंग का पटियाला सूट पहना हुआ है. वह इस वीडियो में धीरे-धीरे स्टेप्स कर रही है और अपने अनोखे डांस मूव से लोगों का दिल जीत रही हैं. आर सी उपाध्याय के इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं. बता दें पिछले कई दिनों से आरसी उपाध्याय स्टेज शो नहीं कर रही थी जिसके चलते उनके फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब हो रहे थे. इस बीच उनका यह डांस वीडियो सामने आने से उनके फैंस बेहद खुश हैं और जमकर वीडियो को प्यार दे रहे हैं.

Muskan Baby का सबसे नशीला डांस - New Dance | Nayi Si Botal stage Dance |  Haryanvi dance song 2025

हरियाणा से पॉपुलर हुए स्टेज शो आज देश भर के अलग-अलग कोनों में आयोजित किए जाते हैं. हरियाणवी डांसरों की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि उन्हें हरियाणा के अलावा अलग-अलग राज्यों में स्टेज शो के लिए आमंत्रित किया जाता है. विशेषकर यूपी-बिहार में हरियाणवी डांसर की बेहद लोकप्रियता है.