Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessRealme का ये धाकड़ स्मार्टफोन मात्र 12 हजार रुपये में, फीचर्स ऐसे...

Realme का ये धाकड़ स्मार्टफोन मात्र 12 हजार रुपये में, फीचर्स ऐसे जिसे जान आज ही खरीद लेंगे

Realme V20 5G Smartphone: रियल मी के स्मार्टफोन एक से बढ़कर एक होते हैं. साथ ही इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती है.अभी हाल ही में रियल मी का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है. यही नहीं जिस स्मार्टफोन के बारे में हम बात कर रहे हैं उस स्मार्टफोन का नाम Realme V20 5G है. चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते है.

- Advertisement -

Realme V20 5G की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे V-सीरीज के Realme फोन चीन के बाहर बेचे नहीं जाते हैं. लेकिन वी-सीरीज का कोई भी फोन हमेशा ग्लोबली लॉन्च होता है. ऐसे में बात अगर कीमत की करें तो आपको ये 999 युआन यानि की 11,644 रुपये में मिल जाएगा. ये आपको दो कलर में मिलेगा. स्टार ब्लू और इंक क्लाउड ब्लैक.

Realme V20 5G के फीचर्स

बात अगर इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स की करें तो आपको इसमें Realme V20 5G में 6.5 इंच की LCD स्क्रीन मिलती है आपको इसमें 720 x 1600 पिक्सल का एचडी+ रिजॉल्यूशन मिलता है. यही नहीं इसमें आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा और 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 0.3-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है.

- Advertisement -

Realme V20 5G स्टोरेज

बात अगर इस स्मार्टफोन में मिलने वाले प्रोसेसर की करें तो इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट मिलता है. यही नहीं आपको इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है. यह स्मार्टफोन V20 Android 12 OS पर चलता है या पुराने Android 11 OS पर काम करता है. आपको इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर की कमी खल सकती है.

Realme V20 5G की बैटरी

बता दे इस Realme V20 5G स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की बैटरी दी गयी है. साथ ही ये स्मार्टफोन आपको 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यही नहीं आपको इसमें 3.5mm ऑडियो जैक से लैस है. इस डिवाइस की मोटाई 8.1mm है और वजन 184 ग्राम है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular