Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessसोनम कपूर ने अंबानी की पार्टी में पहने उधार लिए हुए गहने,...

सोनम कपूर ने अंबानी की पार्टी में पहने उधार लिए हुए गहने, कपड़ों से लूटी वाहवाही

हाल ही में हमारे देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पूरा हो चुका है। इस ग्रैंड फंक्शन में कई नेशनल और इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे।
इस सेलीब्रेशन के आखिरी दिन विरासत थीम पर आधारित पार्टी में सभी के अलग-अलग अंदाज देखने को मिले। जहां एक तरफ कोई करीना कपूर के गोल्डन अटायर की चर्चा कर रहा था तो दूसरी ओर कोई आलिया भट्ट के लहंगे की तारीफ करते नजर आ रहे थे।

- Advertisement -

लेकिन इस पार्टी शामिल हुई सोनम कपूर का लुक सामने आया, तो लोगों की नजरें उस पर अटक गई। सोनम इस पार्टी में लद्दाख की पारंपरिक पोशाक में तैयार होकर पहुंचीं थीं, वह वहां पर इतनी शाही और एलिगेंट लग रही थीं कि लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक ही नहीं पाए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विरासत थीम पर आधारित अंबानी परिवार के इस सेलिब्रेशन में सोनम ने लद्दाख की पारंपरिक पोशाक मोगो और बोक पहना हुआ था, जिसको नामजा डिजाइनिंग हाउस से लिया था। इसमें उन्होंने बोक कैप को जोड़ा था, जो सिल्क रूट के रिच कल्चर को दर्शा रहा था। इस रेशम के पहनावे को बनारसी कारीगरों ने तैयार किया था। इस पर की गई फीनिक्स एम्ब्रॉइडरी इसक और भी खास बना रही थी।

- Advertisement -

पेस्टल ग्रीन और रानी पिंक का कॉम्बिनेशन ने लूटी महफिल

सोनम की इस ड्रेस देखने में तो अनारकली सूट की तरह ही थी, लेकिन इसमें अपर वेअर ग्रीन कलर का था तो वहीं प्लाजो पैंट गुलाबी रंग का था। इसके अलावा इसका दुपट्टा पिंक कलर का था, जिसको सुनहरी एम्ब्रॉइडरी से सजाया था। ये रंग मिलकर कमाल का कन्ट्रास्ट क्रिएट कर रहे थे।

सोनम की स्टनिंग जुअलरी

सोनम का पहना हुआ न सिर्फ सूट शादी था, बल्कि उनकी जूअलरी भी बिल्कुल रॉयल दिखाई दे रही थी। उन्होंने थीम को ध्यान में रखते हुए अपने लिए ट्रेडिशनल जूलरी को ही चुना था। उनके गले में एक बड़ा सा नेकलेस था, जिसमें हीरे और पन्ने जड़े हुए थे। तो वहीं सोनम के कान में इसी से मैच करते ईयररिंग्स भी पहने थे, जिनको मोतियों की मदद से और भी खूबसूरत बनाया गया था। उनके पैरों में सुंदर सी डिजाइन वाली पायल भी पहनी हुई थी।

मां, मौसी और सास के पहने थे गहनें

आपको बता दें कि सोनम ने जिन गहनों को पहना था, वो पूरी तरह से उधार में ली गई थीं। जी हां, उन्होंने अपनी जुअलरी मां सुनीता कपूर, मौसी कविता सिंह और सास प्रिया आहूजा के कलेक्शन से ली थी। सोनम इससे पहले भी अपनी फैमिली की लेडीज से उधार में लिए हुए गहनों में दिखाई दे चुकी हैं।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular