Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessTecno पेश करने जा रहा कम कीमत का 4G स्मार्टफोन,दमदार फीचर्स से...

Tecno पेश करने जा रहा कम कीमत का 4G स्मार्टफोन,दमदार फीचर्स से मचा रहा तहलका

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता Tecno Mobile ने अपने यूजर्स की पसंद को देखते हुए एक शानदार स्मार्टफोन Tecno Pova 3 को लॉन्च किया है। जिसके फीचर्स इतने तगड़े है कि लोग स स्मार्टफोन को खरीदने के लिए बैचेन है। इस फोन की सबसे खास बात है कि इसमें दी गई बैटरी 7000mAh काफी पावरफुल है।

- Advertisement -

यदि आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो जान ले इसके फीचर्स के बारे में। इस फोन के डिस्प्ले को देखें तो इसकी स्क्रीन 6.82-इंच (1640×720 पिक्सेल) एलसीडी डिस्प्ले से लैस है। जिसकी सुरक्षा के लिए फोन में असाही ग्लास के साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है। फोन में 8GB रैम के साथ 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज देखने को मिलेगा। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड HiOS 7.6 पर चलने की उम्मीद है।

Tecno Pova Neo 3 4G की बैटरी

- Advertisement -

दो रंगों मेचा ब्लैक और एम्बर गोल्ड कलर के साथ पेश किए जाने वाले इस फोन का वजन 201 ग्राम होने का अनुमान है। इसके साथ ही इस फोन के अन्य खास फीचर्स में फेस फंग्शन, फिंगरप्रिंट स्कैनर और एनएफसी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Tecno Pova Neo 3 4G का कैमरा

Tecno Pova Neo 3 4G के पुराने मॉडल Tecno Pova Neo 2 के समान ही है। इसके अलावा इसमें दो कैमरे दिए गए है जिसका पहला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सेल का और दूसरा 2-मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इस फोन में 8-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Tecno Pova Neo 3 4G कीमत

Tecno Pova Neo 3 4G की लॉन्च डेट का अभी की खुलासा नही हुआ है इसके चलते इसकी कीमत भी सामने नही आई है। हालांकि कहा जा रहा है कि फोन इस महीने के अंत तक या अगस्त के पहले हफ्ते तक लॉन्च किया जा सकता। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत संभावित कीमत 12,000 रुपये से 14,000 रुपये केआस पास हो सकती है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular