आज का समय डिजिटल युग कहलाता है। वर्तमान में डिजिटल तकनीक का काफी ज्यादा विस्तार हो चुका है। आप लगभग प्रत्येक क्षेत्र में डिजिटल तकनीक से काम होते हुए देख सकते हैं। डिजिटल तकनीक ने आम आदमी के जीवन को काफी सरल बना दिया है।
आपने देखा ही होगा की पहले के समय में बैंकों में जहां नोटों क हाथों से गिनकर जमा किया तथा निकाला जाता था वहीं अब डिजिटल मशीन के जरिये इस काम को काफी कम समय में सरलता से पूरा कर लिया जाता है। ऐसे समय में यदि कोई ग्राहक बैंक से बड़ा कैश निकाले और शर्त हाथ से निकालने की रख दे तो बैंकर का दिमाग खराब हो ही जाएगा। हालही में एक ऐसा ही बाक़िया सामने आया है। जिसके बारे में हम आपको बता रहें हैं।
6 करोड़ निकालने पर रखी यह शर्त
आपको बता दें कि एक व्यक्ति बैंक में पहुंचा तथा उसने वहां पर 6 करोड़ रुपये का विड्रॉल भरा और बैंक में जमा कर दिया। बैंक ने जब उसके विड्रॉल को स्वीकार कर लिया तो उस व्यक्ति ने बैंकर से कहा की उसको कैश मशीन से नहीं बल्कि हाथों से गिनकर लेना है। इस बात को सुनकर बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए तथा वहां उपस्थित सभी लोग हैरान रह गए।
आप सोच रहे होंगे की उस शख्स ने ऐसा क्यों किया। असल में उस शख्स को बैंक कर्मचारियों से नाराजगी थी। इसी कारण उसने बैंक कर्मी से कहा की वह हाथ से गिनकर पैसे लेगा न की मशीन से। आपको बता दें कि यह घटना चीन के शंघाई की है। यहां के बैंक कर्मियों से बहस के बाद ग्राहक ने उन्हें 5.69 करोड़ रुपये हाथ से गिनकर निकालने को कहा था।
घटना से जुडी आवश्यक बातें
इस घटना के बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यह घटना 2 साल पहले चीन में घटित हुई थी। मीडिया का कहना है कि बैंक के सुरक्षा कर्मियों से नाराज होकर बैंक के ग्राहक ने यह कदम उठाया था। इस शख्स का नाम सनवियर बताया जा रहा है। शंघाई बैंक से एक दिन में जितने पैसे निकाले जा सकते थे इसने वे सभी निकाल लिए थे।
