नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर आने वाला कॉमेडी शो ‘कपिल शर्मा शो’ काफी लंबे समय से लोगों के दिलों मे छाया हुआ है जहां हर एक स्टार्स का अभिनय लोगों को हंसा हसांकर लोटपोट कर देता है। लेकिन कुछ समय के लिए यह एपिसोड बंद हो गया था लेकिन अब नए कलाकार और नए अदांज के साथ इस शो नें एक बार फिर से शुरूआत की है।
नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ जो 30 मार्च से ओटीटी पर दिखाया जा रहा है। अब इस शों में काफी लंबे समय के बाद सुनील ग्रोवर फिर से नजर आ रहे है। लेकिन इस शो में आने लिए सुनील ग्रोवर ही नही कपिल शर्मा भी मोटी फीस वसूल कर रहे है।
मिली रिपोर्ट के अनुसार, शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के हर एक एपिसोड के लिए कपिल शर्मा एक एपिसोड के 5 करोड़ रुपये ले रहे हैं। उन्हें शो के लिए करीब 26 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा सुनील ग्रोवर करीब 6 साल बाद कपिल शर्मा के साथ काम कर रहे हैं। वे हर एपिसोड का 25 लाख रुपये वसूल करते हैं।
इसके अलावा इस शो में धमाल मचाने वाले दो अन्य कलाकार कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की बात करें तो वे लोग भी प्रत्येक एपिसोड 10 लाख रु. लेते है। वही अर्चना पूरन सिंह को कथित तौर हर एपिसोड 10 लाख रूपए मिल रहा है। आप नेटफ्लिक्स पर शो का नया एपिसोड हर शनिवार रात 8 बजे देख सकते हैं।