Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessदिसंबर का महीना इन राशि वाले लोगों के लिए खड़ी कर सकता...

दिसंबर का महीना इन राशि वाले लोगों के लिए खड़ी कर सकता है मुश्किलें, हो सकता है बड़ा नुकसान

Budh Vakri: नया साल शुरू होने वाला है. इस नए साल के बीच ज्‍योतिष के हिसाब से बुध ग्रह बुद्धि, व्‍यापार, वाणी के देव है. ऐसे में जब भी बुध ग्रह राशि बदलते है तो इसका असर लोगों के करियर, वाणी और आर्थिक स्थिति पड़ता है. अभी दिसंबर महीने में बुध की स्थिति में 2 बार बदलने वाली है जिसका असर सभी राशि वालों पर दिखने वाला है. जी हाँ पहले तो 13 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजकर 1 मिनट पर धनु राशि में वक्री जाएंगे. इसके बाद बुध 28 दिसंबर तक मार्गी होने वाले है. इस दौरान ये लोगों के आर्थिक स्तिथि पर नकारात्‍मक असर डालेंगे. किन राशियों को होने वाली है बहुत परेशानी चलिए आपको बताते है.

- Advertisement -

इन राशियों पर पडेगा असर

मेष राशि

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में मेष राशि के जातकों को ये 15 दिन बहुत ही नुकसान हो सकता हैं. क्योंकि वक्री बुध इन जातकों को कड़वे वाणी सबंन्धित प्रॉब्लम दे सकते है. ऐसे में हो सकता है की इस राशि वाले लोग कड़वा बोलें. इसी वाणी के वजह से ऐसे लोगों का गलत मतलब निकाल सकता है. इस के वजह से इस राशि के लोगों की बहस हो सकती है. इस राशि वाले लोगों के रिश्ते में उतार चढ़ाव हो सकता है.

वृषभ राशि

वजह से समस्‍याओं में घिर सकते हैं. इससे इस राशि वाले लोगों के सेहत पर बुरा असर पड़ने वाला है. इस राशि वाले लोगों के जीवन में वैवाहिक समस्या हो सकती है. हो सकता है इस राशि वाले लोगों का मन मुटाव हो.

- Advertisement -

कर्क राशि

अगली राशि जिस पर बुध की उल्‍टी चाल चलने वाली है वो है कर्क राशि. इस राशि के लोग भी इसके वजह से तंग रहने वाली है. इस राशि के लोग इस 15 दिन बीमारी के कारण भी परेशान रहेंगे. इस समय कर्क राशि वाले लोगों के दुश्मन उनके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular