Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessये हैं धरती के ऐसे जीव जिनका जीवनकाल होता है 1 दिन...

ये हैं धरती के ऐसे जीव जिनका जीवनकाल होता है 1 दिन का, कुछ तो हफ्ते भर में तोड़ देते है दम

Creatures That Live For A Very-Short Time: ये दुनिया अजीबो गरीब चीज़ से भरी पड़ी है. इस धरती पर ऐसे अनोखे अनोखे जिव भरे पड़े है जिनके बारे में सोच पाना भी काफी मुश्किल है. धरती पर अलग अलग जीव-जंतु हैं सबसे हैरानी की बात तो ये है की इनके बॉडी मैकेनिज्म भी अलग अलग है जिसके बारे में सोच पाना काफी ज्यादा मुश्किल है. इन सभी जीवों को जीवनकाल भी अलग-अलग होता है. आपको जानकर हैरानी होगी की इन जी वों में कुछ ऐसे जिव भी है जो सिर्फ और सिर्फ 1 हफ्ता तक जीते है और उसके बाद उनकी मृत्यु हो जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसे जिव के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में जानने के बाद डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

जीव जो जीते है बहुत कम टाइम

आपकी जानकारी के लिए बता दे मच्छरलोगों को बहुत ही परेशान कर देते हैं. ये तो काट-काटकर सोने भी नहीं देते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की ये ऐसे जीव जो 1 दिन में ही मर जाते हैं या तो फिर 2 दिन में.

आपके घर में तो चूहा होगा ही. ये तो आपकी नाले किसी दूकान में आसानी से देखने को मिल जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी की चूहा ज्यादा से ज्यादा लोगों 1 साल तक ही जीवित रहता है.

- Advertisement -

आप सब ने खरगोश को भी देखा होगा. ये दिखने बहुत ही क्यूट है. ये लोगों को काफी पसंद आता है. असल में इसे पालना भी लोग पसंद आता है. ये भी ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रह पाते है. ये भी सिर्फ 8 से 12 साल तक ही जीवित रहते है.

मक्खियां तो आप सब ने बहुत करीब से देखी होगी. आपको ये दुकानों पर या घर पर इधर-उधर उड़ती हुई नज़र आ जाएंगी. ये आपके नाक पर दम कर देती है आपको पता है.इनका जीवनकाल बहुत कम टाइम के लिए होता है/ ये ज्यादा से ज्यादा 4 हफ्ते तक जीवित रह पाती है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular