Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessये हैं वो नेता जिन्हे दी है बीजेपी ने करारी मात, नहीं...

ये हैं वो नेता जिन्हे दी है बीजेपी ने करारी मात, नहीं बचा पाए अपनी सीट

Leader Who Could Not Save Their Seats: अभी हाल ही में 5 जगह इलेक्शन हुए है जहाँ से 4 जगह का इलेक्शन रिजल्ट आ चूका है. इस रिजल्ट के बाद कांग्रेस फिर से निराश नज़र आ रही है. कांग्रेस को फिर से करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. यकीन मानिए कांग्रेस की मेहनत एक बार फिर से डूब गयी है. ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेता को हार का सामना करना पड़ा है. चलिए आपको इन नेता के बारे में बताते है जिनको बीजेपी ने कही का नहीं छोड़ा.

- Advertisement -

हुकुम सिंह कराड़ा

इस लिस्ट में सब से पहले नंबर पर है कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा. इन्हे करारी मात दी है एमपी की शाजापुर सीट से बीजेपी के अरूण भीमावद ने. उन्होंने हुकुम सिंह करारा को 7 वोटों से चुनाव हरा दिया है.

गौरव वल्लभ

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है कांग्रेस नेता और प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ. बता दे इन्होने राजस्थान के उदयपुर से चुनावी मैदान में खड़े थे और उन्हें भाजपा के ताराचंद जैन को ने करारी शिकस्त दी है. आपको जानकर बहुत ही हैरानी होगी की ताराचंद जैन ने उन्हें 32771 वोटों से हरा दिया है.आपको यह भी बताते चले की इस सीट पर 4 उम्मीदवर निर्दलीय दल से लड़ रहे थे जबकि कुल मिलाकर 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े थे.

- Advertisement -

सीपी जोशी

वैसे तो ऐसे कई सरे लोग है जिन्हे मात दी गयी है लेकिन अभी हम जिसके बारे में बात करने वाले है वो है कांग्रेस नेता सीपी जोशी. जी हाँ राजस्थान की नाथद्वारा सीट से वो 7504 वोटों से हार गए हैं. यही नहीं उन्हें भाजपा के विश्वराज सिंह मेवाड़ ने हरा दिया है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular