Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessOLA और Rapido को कड़ी टक्कर देने आ रहा है ये कंपनी,10...

OLA और Rapido को कड़ी टक्कर देने आ रहा है ये कंपनी,10 हजार से ज्यादा ड्राइवर जुड़ चुके है इससे

Namma Yatri Introduce Auto Service: अभी हाल ही में दिल्ली या कहीं भी ऑटो सर्विस एग्रीगेटर OLA, Uber या Rapido को कड़ी टक्कर देने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकी बंगलुरू में बसी एक और कंपनी ने ऑटो सर्विस की शुरुआत कर दी है. जी हाँ क्योंकि Namma Yatri अब दिल्ली में आ गयी है. अभी हाल ही में कंपनी ने आज ही इसे आधिकारिक तौर पर इस ऑटो सर्विस को लॉन्च किया है.

- Advertisement -

असल में ये कम्यूनिटी पर आधारित एक राइड बुकिंग ऐप है जो ONDC नेटवर्क का हिस्सा है. इस ऐप की सबसे अच्छी बात तो ये है कि ये जीरो कमीशन ऐप है. इस बात का सीधा मतलब ये है की ड्राइवर को प्लेटफॉर्म फीस के अलावा दूसरी कोई फीस नहीं देनी होगी. राइडर्स की ओर से बुक किया गया ऑटो का सीधा पैसा ड्राइवर की जेब में जाएगा जो OLA, Uber या Rapido को नहीं मिलने वाला है.

शुरू की सर्विस

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस एप के लॉन्च के दौरान दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद थे. उन्होंने नम्मा यात्री को धन्यवाद किया और कहा कि ड्राइवर को सशक्त करने और शहर में ट्रांसपोर्टेशन इकोसिस्टम को दूरुस्त करने के लिए ये सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है.

- Advertisement -

बता दे की नम्मा यात्री पहले से देश के 7 शहरों में अपनी सर्विस दे रही है. इन शहरों में हैदराबाद, बंगलुरू, कोच्चि, मैसूर समेत कई सारे दूसरे शहर शामिल हैं. कंपनी ने दिल्ली में इस सर्विस को शुरू किया है.

बता दे दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा ड्राइवर इस ऐप से जुड़ चुके हैं. इस बात का सीधा मतलब ये है की अगले तीन महीने में 50 हजार से ज्यादा ड्राइवर्स को जोड़ने का प्लान बनाया गया है. इसके अलावा कंपनी आने वाले समय में मेट्रो और बस सेवा के लिए टिकट की सुविधा भी लोगों को देने वाली है. इस कंपनी का कहना है कि जो टाइम आने वाला है उस टाइम में ये पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर फोकस करने वाली है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular