Wednesday, December 31, 2025
HomeBusiness12499 रुपये वाला यह फोन मिल रहा सिर्फ 7999 रुपये में, जल्द...

12499 रुपये वाला यह फोन मिल रहा सिर्फ 7999 रुपये में, जल्द करें ऑफर सीमित

नई दिल्ली। फेस्टीव सीजन से शुरू हुई सेल अब बंद होने के कगार पर है लेकिन इससे पहले इस सेल में कुछ फोन्स पर जमकर डील चल रही है। दिवाली के बाद भी ऑनलाइन बाजार में भारी-भरकम छूट देकर फोन्स बेचे जा रहे है यदि आप भी नया स्मार्टऱोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर पोको के फोन पर 52% की छूट दी जा रही है।

- Advertisement -

Poco M5 पर मिल रही भारी छूट

4G प्रोसेसर के साथ पेश हुए Poco M5 दो रंगों में उपलब्ध है। यदि आप 6GB रैम वाले पोको फोन को खरीद रहे है तो इसकी एमआरपी 18,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर मिल रही 52% की छूट के बाद यह फोन आपको 8,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा। इसके साथ ही फोन की कीमत को और भी कम करने के लिए आप किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का यानी की 1000 रुपये तक की सीधी छूट पा सकते हैं। EMI ट्रांजैक्शन कर Poco M5 317 रुपये में खरीद सकते हैं।

Poco M5 के फीचर्स

Poco M5 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन की स्क्रीन 6.58 इंच की Full HD+ डिस्प्ले के साथ लैस है । यह फोन 90 HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

- Advertisement -

Poco M5 का कैमरा-

Poco M5 के कैमरे के बारे में बात करें तो यह तीन कैमरे से लैस है इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा दिया गया है।

Poco M5 की बैटरी-

Poco M5 की बैटरी के बारे में बात करें तो इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस फोन में अन्य फीचर्स फिंगरप्रिंट सेंसर वाईफाई, ब्लूटूथ और 3.5 mm जैक मौजूद हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular