Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessOPPO का ये स्मार्टफोन सैमसंग और रियल मी को टक्कर, फीचर्स है...

OPPO का ये स्मार्टफोन सैमसंग और रियल मी को टक्कर, फीचर्स है भरे पड़े

OPPO A57 Smartphone:OPPO के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में मशहूर है. अभी हाल ही में इसने थाईलैंड में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जो स्मार्टफोन थाईलैंड में लॉन्च हुआ है उसका नाम OPPO A57 है. इसमें आपको एचडी+ डिस्प्ले, 13-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गयी है. ये स्मार्टफोन मिनटों में चार्ज हो जाता है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

OPPO A57 की कीमत

बात अगर कीमत की करें तो OPPO A57 की कीमत 161 डॉलर है जो इंडियन करेंसी में 12,496 रुपये में मिल जाएगा. यह आपको दो कलर मिलता है. ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक.

OPPO A57 के फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलता है.इसमें आपको एलसीडी पैनल और 720 x 1612 पिक्सल का फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन मिलता है. इसमें आपको MediaTek Helio G35 चिपसेट का प्रोसेसर मिलता है. आपको इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है. असल में यह Android 12 OS और ColorOS 12.1 के साथ प्रीलोडेड मिलता है. आपको इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है.

- Advertisement -

OPPO A57 की बैटरी और कैमरा

बात अगर OPPO A57 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है. इस स्मार्टफोन में 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. आपको इसमें सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक एलईडी फ्लैश मिलता है.

यही नहीं इसमें कनेक्टिविटी के तौर पर डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन स्लॉट जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं. इस डिवाइस के माप की बात करें तो 163.74 x 75.03 x 7.99mm और वजन लगभग 187 ग्राम है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular