Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessजल्द आने वाले है तीन नए नियम, अब नहीं होगी न्याय में...

जल्द आने वाले है तीन नए नियम, अब नहीं होगी न्याय में देरी

Modi Govt Bringing 3 New laws:  ये बात तो हम सब जानते हैं देश साल 2018 से ही पोलिए स्मृति दिवस हर साल मना रहा है. ऐसे में कल 21 ऑक्टूबर था जहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस में हिस्सा लिया. उन्होंने देश के लिए जान गंवाने वाले
पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजली दी. यही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि सरकार तीन नए कानून लेकर आएगी जो आपराधिक न्याय प्रणाली को बदल कर रख देंगे. चलिए आपको बताते है पूरी बात कि आखिर गृह मंत्री अमित शाह जी ने क्या क्या कहा.

- Advertisement -

लाएंगे नए कानून

आपकी जानकारी के लिए बता दे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक दो नहीं बल्कि एक साथ तीन नए कानून लाएं जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा यह कानून आपराधिक न्याय प्रणाली को हर तरह से बदल कर रख देंगे. जो अभी कि न्याय प्रणाली है वो तीनों ब्रिटिश काल के बनाए हुए हैं. ऐसे में भारत का कानून सिर्फ भारत का होना चाहिए और इसलिए इन कानूनों को बनाने के बाद इसमें ब्रिटिश नहीं बल्कि भारतीयता झलकेगी. इसे भारत के हर नागरिक कि रक्षा भी की जाएगी. उन्होंने देश के लिए दिए गए वरदान को भी याद किया. उन्होंने जम्मू कश्मीर में हालत सुधारने के लिए सैनकों का योगदान बताया है.

मारे गए 10 भारतीय सैनिक

बता दे 21 अक्टूबर साल 1959 को हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों ने देश के 10 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सैनिकों को मार गिराया था. आज देश उन्हीं बहादुर सैनिकों की याद में हर साल ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मानता है और उन्हें स्मरण करता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अक्टूबर साल 2018 में पुलिस स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया था. दरअसल इस स्मारक को पुलिस बलों को राष्ट्रीय पहचान, गौरव और नियति की भावना के वजह से जाना जाता है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular