Tuesday, December 30, 2025
HomeBusiness4 अक्टूबर को Google के पिटारे से निकलेगें 8 सीरीज के दो...

4 अक्टूबर को Google के पिटारे से निकलेगें 8 सीरीज के दो दमदार स्मार्टफोन, कीमत होगी इतनी!

नई दिल्ली। कम कीमत के साथ दमदार क्वालिटी के स्मार्टफोन को खरीदने का इंतजार कर रहे लोगो के लिए अक्टूबर का महिना खास होने वाला है क्योंकि इस माह में एक या दो नही बल्कि 4 स्मार्टफोन बाजार में उतारे जा रहे है। अलग-अलग कंपनियों के चार नए फोन्स लॉन्च होने वाले हैं जिनमें Google अपनी 8 सीरिज का फोन Pixel 8 Series लॉन्च करने जा रहा है, इस 8 Series सीरीज में दो नए स्मार्टफोन्स Pixel 8 और Pixel 8 Pro को उतारा जाएगा। यदि आप भी गूगल के इन स्मार्टफोन के खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइए आपको इसके फीचर्स के साथ लीक हुई कीमतों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

- Advertisement -

 Pixel 8 Pro  का डिजाइन और डिस्प्ले

Pixel 8 Pro  का डिजाइन के बारे में बात करे तो इस फोन में पहले के मुकाबले काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। इस फोन के बैक में तीन कैमरे दिए जाएंगे। इसका बिल्ड मटेरियल अल्युमिनियम और ग्लास का पहले के समान ही होगा।

Pixel 8 Pro  के फीचर्स

Pixel 8 Pro  के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसकी स्क्रीन 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले, 3120×1440 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ पेश की गई है। स फोन की सुरक्षा के लिए इसमें  कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया जाएगा। यह फोन IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आएगा। Pixel 8 Pro में 12GB की रैम और 1TB तक का स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलेगा।

- Advertisement -

Pixel 8 Pro  का कैमरा

Pixel 8 Pro  के कैमरे की बात करेतो यग फोन तीन कैमरे से लैस है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony IMX787 अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का 5x ऑप्टिकल जूम के साथ सैमसंग दिया जाएगा। वहीं सेल्फीज के लिए इसमें 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।

Pixel 8 Pro  की बैटरी

Pixel 8 Pro  के बैटरी की बात करे तो फोन में 5,050mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें वाईफाई 7 और ब्लूटूथ 5.3 जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिल सकते है। यह फोन एंड्राइड 14 के साथ आएगा।

Pixel 8 Pro की कीमत

Pixel 8 Pro की कीमत के बारे में बात करें तो यूके और यूरोप में Pixel 8 Pro £999/€1099 (1,01,350/96,773) में आएगा। यूएस की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार,स्मार्टफोन $899 (लगभग 74,776 रुपये) से शुरू होगा।  बता दे कि गूगल फोन को प्री-आर्डर करने पर ापको  Pixel Watch 2 फ्री  में मिलेगा।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular