Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessमार्केट में धूम मचा रहा Vivo का स्लिम फोल्डेबल फोन, काफी कम...

मार्केट में धूम मचा रहा Vivo का स्लिम फोल्डेबल फोन, काफी कम कीमत में मिल रहे शानदार फीचर्स

नई दिल्ली: Vivo X Fold 3 Pro: अगर आप काफी कम कीमत में शानदार फीचर्स का फोन खऱीदने के बारे मे सोच रहे है तो इन दिनों कम बजट के फोन में Vivo ने अपना एक फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किय़ा है। वीवो के द्वारा पेश किए जाने वाला Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन 26 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस फोन के लॉच होने से पहले ही फोन के कई फीचर्स लीक हुए हैं। यदि आप इस नए अपकमिंग हैंडसेट को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं इसके क्या लीक फीचर्स और कीमत के बारे में

- Advertisement -

Vivo X Fold 3 Pro की कीमत

Vivo X Fold 3 Pro की कीमत के बारे में बात करें तो टिप्स्टर अनविन (@ZionsAnvin) ने एक्स पर शेयर की गई तस्वीर के अनुसार, चीन में फोन के 16GB/512GB वेरिएंट की कीमत CNY 13,999 (लगभग 1,61,700 रुपये) और टॉप वेरिएंट 16GB/1TB की कीमत CNY 14,999 (लगभग 1,73,200 रुपये) होने की उम्मीद है।

हाल ही में, वेनिला Vivo X Fold 3 की कीमत CNY 7,999 यानी (लगभग 92,100 रुपये) बताई गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शन – ब्लैक और व्हाइट के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि यह फोन भारत में कब लॉच होगा इसके बारे में की भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

- Advertisement -

Vivo X Fold 3 के फीचर्स

Vivo X Fold 3 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन में आपको 8.07 इंच की बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इस सीरीज में 6.53 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले भी मिल सकता है। ये दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकते हैं। वीवो एक्स फोल्ड 3 और वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो दोनों ही एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OS 4 पर काम करेंगे।

Vivo X Fold 3 का तगड़े कैमरे

Vivo X Fold 3 के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का सेकेण्डरी कैमरा और तीसरा कैमरा 64-मेगापिक्सेल का शामिल होगा।

Vivo X Fold 3 की बैटरी

अपकमिंग Vivo X Fold 3 की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular