Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessनाइटी पहन आम्रपाली ने निरहुआ को कमरे में ही दिखाया जन्नत, कमरे...

नाइटी पहन आम्रपाली ने निरहुआ को कमरे में ही दिखाया जन्नत, कमरे में मचाया धमा चौकड़ी

Nirahua And Amrapali Dubey: निरहुआ ने सबको हैरान कर दिया है. इनकी परफॉरमेंस भी दमदार है. इनकी सबसे ज्यादा केमिस्ट्री आम्रपाली के साथ ही जमती है. दरअसल लोग इन्हे असल में पति पत्नी मानते है. ऐसा इसलिए क्योंकि कहते है ये दोनों एक वक़्त में एक दूसरे के साथ प्यार में थे. लेकिन असल में ऐसा नहीं है. हालांकि ये दोनों ने कभी इस बात को माना नहीं लेकिन फिर भी दमदार परफॉरमेंस से इन दोनों ने कमाल का लोगों का दिल जीता है. वैसे भी हमेशा इनकी वीडियो वायरल होती है जो अभी भी हुई है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखाते है.

- Advertisement -

निरहुआ और आम्रपाली का वीडियो हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी हाल ही में जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उस वायरल वीडियो में आपको आम्रपाली और निरहुआ का रोमांस आपको बेताब कर देगा. अभी हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है Nirahua Hindustani 2 मूवी का है. इस वीडियो में दोनों जिस गाने पर डांस कर रहे है उस गाने का नाम निशा में चढ़ल बा है. इस गाने को अपलोड किये करीब 2 साल हो गया है. इस वीडियो में मिलियन के व्यूज आ चुके है. चलिए इस वायरल वीडियो को दिखाते है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular