Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessदुनिया का पहला Hyper Tone कैमरा वाला 5G फ़ोन हुआ लाँच! अब...

दुनिया का पहला Hyper Tone कैमरा वाला 5G फ़ोन हुआ लाँच! अब DSLR कैमरा वाले फोन की लगेगी बाट

नई दिल्ली। भारत के फोन बाजार में Oppo कपंनी अपनी खासियतों के चलते पसंद की जाती है। इस कंपनी के फोन में हमेशा से कम बजट में यूनिक फीचर्स के साथ पेश हुए है। जिसका फायदा हर वर्ग के लोग उठाते आ रहे है। अब इसी के बीच कपंनी ने एक और शानदार 5G स्मार्टफोन Oppo Find X7 Ultra को चीन में लॉन्च किया है। इस फोन में सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह दुनिया के पहला Hyper Tone कैमरा के लिए जाना जाएगा।

- Advertisement -

Oppo Find X7 Ultra की खासियत

Oppo Find X7 Ultra स्मार्टफोन की खासियत के बारे में बात करे तो यह इसमें दुनिया का पहला Hyper Tone सिस्टम देखने को मिलेगा। जिससे आपकी तस्वीरों में बेहतर क्वालिटी देखने को मिलेगी। इसमें 1 इंच के Sony IMX989 सेंसर दिया जा रहा है। जो DSLR कैमरों में पाए जाने वाले सेंसर से बेहतर है। Hyper Tone कैमरा बेहतर इमेज क्वालिटी और कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम है।

Oppo Find X7 Ultra का कैमरा

Oppo Find X7 Ultra के कैमरे के बारे में बात करें तो यह फोन तीन कैमरे से लैस है जिसका पहला कैमरा 50MP का, दूसरा कैमरा 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

- Advertisement -

Oppo Find X7 Ultra Price

Oppo Find X7 Ultra की शुरुआती कीमत ¥6,999 (लगभग ₹82,000) है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत ¥6,999 (लगभग ₹82,000)रूपए, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत ¥7,999 (लगभग ₹95,000) रूपए और16GB RAM + 1TB स्टोरेज: ¥8,999 (लगभग ₹108,000) रूपए रखी गई है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular