आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अपनी जान को भी खतरे में डालने से बिल्कुल नहीं हिचक रहे हैं। ऐसा ही कुछ एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, खुद को फिटनेस इन्फ्लुएंसर बताने वाली एक लड़की तेज रफ्तार ट्रेन के ठीक बगल में, ट्रैक के किनारे-किनारे उसके साथ दौड़ती हुई नजर आ रही है।
इन्फ्लुएंसर अक्सर ट्रेंडिंग रील्स बनाने के चक्कर में सारी हदें पार कर जाते हैं। इंस्टाग्राम पर @runfitpiku नाम के हैंडल से एक ऐसा ही बेहद खतरनाक वीडियो पोस्ट किया गया है। इसका कैप्शन दिया गया है- ‘रनिंग विद ट्रेन’ (Running with train)। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आते ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, लेकिन अच्छे कारणों से नहीं।
खतरनाक स्टंट देख भड़के लोग
पीकू सिंह नाम की ये युवती इस वीडियो में पहले रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आती हैं। तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरने लगती है और वो भी ट्रेन के साथ-साथ दौड़ने लगती है। दौड़ते समय वह ट्रेन के बेहद करीब दिखाई दे रही हैं, जो किसी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इस खतरनाक स्टंट ने भले ही लोगों का ध्यान उनकी तरफ खींचा हो, लेकिन ज्यादातर लोग उनकी इस हरकत पर बुरी तरह भड़के हुए नजर आ रहे हैं।
यूजर्स ने दी चेतावनी, बताया जानलेवा
वैसे इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने उनकी फिटनेस की तारीफ भी की है, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने इसे एक खतरनाक और लापरवाही भरा स्टंट बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। यूजर्स ने उन्हें इस तरह की हरकतें न करने की सलाह दी है। एक यूजर ने लिखा है – ‘सिर्फ व्यूज (Views) पाने के लिए ऐसा जानलेवा काम मत करो।’ दूसरे ने चेतावनी देते हुए लिखा है – ‘अगर थोड़ा सा भी बैलेंस बिगड़ा या फिसली, तो सीधे ट्रेन के नीचे आ जाओगी।’ वहीं एक अन्य यूजर ने गुस्से में लिखा है – ‘भागते-भागते ट्रेन के नीचे भी भागने लगोगी।’ एक यूजर ने तो ट्रेन की पहचान बताते हुए लिखा है – ‘कालका शताब्दी एक्सप्रेस।’ इस तरह की ढेरों प्रतिक्रियाएं इस वीडियो पर लोगों ने दी हैं, जिनमें चिंता और गुस्सा साफ झलक रहा है।
View this post on Instagram