सोशल मीडिया पर इन दिनों एक्ट्रेस राशा थडानी का गाना उई अम्मा बेहद छाया हुआ है। जिसके डांस मूमेट्स अकना कातालाना है कि इसे लोग बार बार देकने पसंद कर रहे है। और इसी गाने के चलते एक्ट्रेस रातों रात एक बड़ा स्टार भी बन चुकी है। लेकिन अब उनके इस डांस को चुनौती देने के लिए एक छोटी बच्ची उतर चुकी है। जिसका डांस वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी के उई अम्मा पर ऐसा डाल करती है कि उसकी एनर्जी को देख लोग हैरान हो रहे है। बच्ची का यह डांस में उसके मूव्स इतने प्यारे है कि इसने लोगों का दिल जीत लिया है।

इस डास वीडियो को बरकत अरोड़ा द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है- इस वीडियो में बच्ची एक्ट्रेस राशा थडानी के समान ही लाल ब्लाउज के साथ एक लंबी लाल लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं,और ठीक उसी अंदाज में थिरक रही है। जैसा आपको गाने में देखने मिलता है।

Uyi Amma Dance Video | Rasha Thadani| Uyi Amma Haye Main To Mar Gayi | Kids Dance

इस वीडियो में छोटी से बच्ची पूरे जोश और एनर्जी के साथ थिरकती नजर आ रही हैं, और खास बात यह है कि बैकग्राउंड में उनके कोरियोग्राफर उनका साथ ताल से ताल मिलाते देते नजर आ रहे हैं।