नई दिल्ली: BPSC 68th Prelims Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी (BPSC CCE Prelims 2023) ने 68वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार अपने परिणाम जानना चाहते है वो जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते है। जारी की गई लिस्ट के मुतबिक इस साल कुल 3590 उम्मीदवार इसमें सफल घोषित किए गए हैं।

इस साल की राज्य सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 2,58,036 उम्मीदवार बैठे थे। जिनमें से 3,590 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलत पाइ हैं। बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 68th Prelims Exam) 12 फरवरी को ली गई थी इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 806 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आयोग ने आंसर की जारी की हैं।

बीपीएससी की तरफ से जारी की गई 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल हुए हैं। अब उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। बीपीएसी मेंस एग्जाम का आयोजन 12 मई 2023 को होगा, जबकि परीक्षा का रिजल्ट 26 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होगा उन्हें इंटरव्यूके लिए बुलाया जाएगा।  ​इंटरव्यू ​का आयोजन ​11 अगस्त 2023 को रखा जाएगा। इस ​परीक्षा का फाइनल रिजल्ट ​09 अक्टूबर ​2023 ​को ​घोषित किया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

जो उम्मीदवार अपने परिणाम जानना चाहते है वे लोग सबसे पहले बीपीएससी की जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

इसके बाद अभ्यर्थी बीपीएससी परिणाम2023′ के लिंक पर क्लिक करें।

इस लिंक पर क्लीक करते ही पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर सामने दिखा देंगे।

इसके बाद उम्मीदवार उस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके अपने परिणाम जान सकते है।