UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड (UP Board) के 10वीं और 12वीं के लाखों छात्र-छात्राएं बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल 2025 के बीच जारी हो सकता है। इस साल परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक हुई थीं, और कॉपियों के मूल्यांकन का काम भी 2 अप्रैल तक पूरा हो चुका है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे।

परीक्षा खत्म होते ही बोर्ड ने फटाफट कॉपियों की जांच शुरू करवा दी थी। इस बार करीब 2.96 करोड़ से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं, जिसके लिए बोर्ड ने 1.34 लाख से ज्यादा टीचर्स की ड्यूटी लगाई थी। हर टीचर को हाई स्कूल की 700 और इंटरमीडिएट की 600 कॉपियां जांचनी थीं। बोर्ड ने ये सारा काम 2 अप्रैल तक निपटा लिया है।

20 से 25 अप्रैल के बीच आ सकता है रिजल्ट:

यूपी बोर्ड के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है। संभावना जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 20 से 25 अप्रैल के बीच किसी भी दिन रिजल्ट जारी कर सकता है। पिछले साल, यानी 2024 में रिजल्ट 20 अप्रैल को ही घोषित कर दिया गया था, इसलिए इस साल भी ये संभावना बनी हुई है कि रिजल्ट आज (20 अप्रैल) भी घोषित किया जा सकता है।

हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। आमतौर पर, रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले यूपी बोर्ड एक प्रेस नोट जारी करके जानकारी देता है, लेकिन अभी तक ऐसा कोई नोटिफिकेशन सामने नहीं आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि रिजल्ट शायद आज नहीं आएगा।

बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, नतीजे इस हफ्ते में कभी भी जारी किए जा सकते हैं। साल 2023 में भी रिजल्ट 25 अप्रैल को ही जारी किया गया था। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स को लगातार चेक करते रहें।

UP Board 10th 12th Result 2025 की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी। इस दौरान यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे और रिजल्ट के आंकड़े पेश करेंगे।

UPMSP Result 2025: इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर ही जारी किया जाएगा। छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकेंगे:

upmsp.edu.in
upresults.nic.in
रिजल्ट देखने के लिए छात्र को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी ऑनलाइन मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे, जिसे वे आगे की पढ़ाई या एडमिशन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

SMS से भी जान सकते हैं अपना रिजल्ट:

बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए SMS की सुविधा भी देता है। इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल से एक तय फॉर्मेट में मैसेज भेजना होगा। इसके बाद उन्हें अपना रिजल्ट मैसेज के जरिए मिल जाएगा। SMS से रिजल्ट देखने की पूरी जानकारी रिजल्ट जारी होने से पहले वेबसाइट पर बता दी जाएगी।