Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentअनंत अंबानी ने भाई बहन के रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा!,...

अनंत अंबानी ने भाई बहन के रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा!, पिछली पीढ़ी के विवाद को लेकर कही ये बात..

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबनी (Mukesh Ambani) इन दिनों अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग इवेंट (Anant Ambani Pre Wedding) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। अभी हाल ही में गुजरात के जामनगर में हुए इस इवेंट के दौरान देश-दुनिया के कई सितारों उनके कार्यक्रम में चमकते हुए नजर आए। अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट (Radhik Marchent) के प्री-वेडिंग इवेंट से पहले हुए एक इंटरव्यू में अनंत अबानी ने अपने गर के रिश्तों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

- Advertisement -

अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने अपने पिता, भाई और बहन के सा के साथ उनका कैसा रिश्‍ता है? के बारे में बताया कि बड़े भाई आकाश (Akash Ambani) उनके लिए भगवान राम की तरह हैं तो बड़ी बहन इशा मां की तरह उन्हें प्रोटेक्ट करती हैं। उन्‍होंने कहा ‘बड़े भाई-बहन मेरे लिए बड़ा पथ प्रदर्शक हैं और मैं खुद को हनुमान कहता हूं।मैं जीवन भर हमेशा सलाह के अनुसार पालन करना चाहूंगा.’

अनंत अंबानी से जब उनके परिवार की पिछली पीढ़ी (मुकेश और अनिल) के बीच हुए मतभेदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह के हालात का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि हमारे भाई-बहनों के बीच बहुत प्यार है। अनंत कहते हैं- दोनों ही मुझसे बड़े हैं। मैं उनका हनुमान हूं, मेरा भाई मेरा राम है और मेरी बहन मेरे लिए मां जैसी है। उन दोनों ने हमेशा मेरी रक्षा की है। हमारे बीच कोई मतभेद या प्रतिस्पर्धा नहीं है। हम एक साथ बंधे हुए हैं। फेवीक्विक की तरह…

- Advertisement -

अनंत ने अपने दादा धीरूभाई अंबानी के साथ तुलना पर कहा कि यह खुशी की बात है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उस स्तर तक पहुंच गया हूं। मैं केवल अपने दादा के नक्शेकदम पर चल रहा हूं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular