Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainmentElvish Yadav और Manisha Rani की शादी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा,...

Elvish Yadav और Manisha Rani की शादी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, बिग बॉस के घर में हुई ज्योतिष की एंट्री

नई दिल्ली : OTT प्लेटफार्म में आने वाला रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 2 इन दिनों काफी रोमांचक होते जा रहा है। जहां एक दूसरे से लड़ाई झगड़े के किस्से इस घर में देखने को मिल रहे है तो वही इसमें एक जोड़ी का रोमांस भी सामने आ रहा है। अब शो के अंदर लगातार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा हैं।

- Advertisement -

बिग बॉस के घर में अब 8 प्रतियोगी बचे हैं। जिनके बीच फाइनल में अपनी जगह मजबूत बनाने की होड़ से लगी हुई है। ऐसे में हर कोई यही जानना चाहता है कि इस बार इस सीजन का विजेता कौन बनेगा। हाल ही में शो के अंदर फैमिली वीक का आयोजन किया गया है।

- Advertisement -

जैसे जैसे शो आगे बढ़ रहा है घर के अंदर बदलाव भी देखने को मिल रहा है। अब शो में प्रतियोगियो के परिवार वाले उनसे मिलने पहुंच रहे। जिससे शो का माहौल भावुक देखने को मिला है। इस दौरान अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan), अविनाश सचदेव और मनीषा रानी (Manisha Rani) के परिवार वालों का जैसे ही एंट्री हुई उन्हें सामने देख आखों की धारा बह उठी। जिसने दर्शकों को भी शो से बांधे रखा।

बिग बॉस ओटीटी 2 में बेबीका धुर्वे के पिता भी मौजूद रहे। जहां उन्होने एक ज्योतिषी की भी भूमिका अदा करते हुए सबका भविष्य बताया। जिसमें एलवीश (Elvish Yadav)और अविनाश की भविष्यवाणी ने फैंस को चौंका दिया। इसके बाद मनीषा रानी (Manisha Rani) और अभिषेक मल्हान की शादी की बात सामने आते ही फैसं को जानने की जिज्ञासा और अधिक बढ़ने लगी।

बता दें कि बेबीका धुर्वे के पिता एक प्रसिद्ध ज्योतिषी है। इसके पहले भी बिग बॉस के कई सीजन में उन्हें भविष्यवाणी करते हुए देखा जा चुका है। वह अक्सर ही फाइनलिस्ट की स्टिक भविष्यवाणी करते हैं और उनकी शादी से लेकर पैसे और लाइफ के बारे में जानकारी देते हैं।

हालांकि इस बार उन्होंने शो के अंदर एक पिता के रूप में एंट्री ली थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि एलविश यादव की शादी के बारे में कहा कि वो 30 साल की उम्र में शादी करेंगे और उनका वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल होगा दोनों साथ ही एक साथ अच्छा संबंध शेयर करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 50 साल के बाद वह राजनीति में जा सकते हैं।

ज्योतिषी जनार्दन ने मनीषा रानी के बारे में बताया कि वो अगले साल 2020 में शादी कर लेंगी। उन्होंने कहा कि उनका भविष्य उज्जवल है वह अपने पिता का नाम रोशन करेंगी। और जो चाहेंगे उन्हें वह जरूर मिलेगा।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular