आपको बता दें की टीवी इंड्रस्टी की मोस्ट फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एकता कपूर 48 वर्ष की आयु में भी कुंवारी हैं। इन्होने अभी तक विवाह नहीं किया है लेकिन ये 5 साल के एक बेटे की मां हैं। आपको बता दें की साल 2019 में एकता कपूर ने सेरोगेसी की मदद से अपने बेटे रवि कपूर को जन्म दिया था।

अब रवि कपूर 5 वर्ष के हो चुके हैं। एकता एक शानदार डायरेक्टर होने के साथ ही एक बेहतरीन मां भी हैं। अपने बेटे रवि के समय समय बिताने के लिए वे अपनी वर्क लाइफ तथा पर्सनल लाइफ को अच्छे से बैलेंस करना जानती हैं।

दूसरे बच्चे की प्लानिंग

हालही में एकता कपूर को लेकर ख़बरें सामने आयी हैं की वे अब सेरोगेसी के जरिये दूसरे बच्चे की प्लानिंग भी कर रहीं हैं क्योकि उनके बेटे को सिबलिंग चाहिए। एकता कपूर के दूसरी बार मां बनने की खबरों को लेकर कपूर परिवार के एक ख़ास सूत्र ने बताया है की इस प्रकार की ख़बरें पूरी तरह से गलत हैं।

आपको बता दें की सूत्र ने ई-टाइम्स के साथ अपनी बातचीत में कहा है की एक्सक्लूसिव आर्टिकल में एक क्लिक के लिए इस प्रकार की ख़बरों को फैलाना सही नहीं है। किसी भी पत्रकार को अपनी रिपोर्ट में कुछ भी पब्लिश करने से पहले फैक्ट्स को चेक कर लेना चाहिए। यह काफी फनी और हंसने वाली बात है की लोग इस प्रकार की ख़बरों को फैला रहें हैं।

मां नहीं बन रहीं एकता कपूर

इस प्रकार से इस खबर के सामने आने के बाद में यह साफ़ हो गया है की एकता कपूर मां नहीं बन नहीं रहीं हैं। अतः कहा जा सकता है की एकता कपूर के दूसरी बार मां बनने की ख़बरें सही नहीं हैं।

आपको बता दें की टीवी इंड्रस्टी में एकता कपूर का बड़ा नाम है। वे कई एवरग्रीन टीवी शोज जैसे सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की तथा नागिन जैसे सीरियल्स को दे चुकी हैं। जिन्होंने जनता का काफी मनोरंजन किया है। इनके अलावा एकता कपूर कई हिट फ़िल्में तथा वेब सीरीज को भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं।