Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentBigg Boss OTT 2 : अभिषेक मल्हान को किनारे कर एल्विश यादव...

Bigg Boss OTT 2 : अभिषेक मल्हान को किनारे कर एल्विश यादव मे हथिया ली ट्रॉफी, बिग बॉस मीटर का फाड़ दिया पूरा ‘सिस्टम’

नई दिल्ली। Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 पूरे देश में देखा जाने वाला सबसे पसंदीदा शो रहा है जिसका अंत कल रात यानि कि 14 अगस्त को इस घर का विजेता मिलने के साथ हो चुका है। हमेशा सुर्खियो में बने रहने वाले इस शो के प्रतियोगी के बीच की नोकझोंक प्यारमोहब्बत की बाते अब स समय सिमट कर रह गई जब इस शो के विनर को चुनना था। जिसमें कंटेस्टेंट्स एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान का नाम शामिल था। जनता के मिले ज्यादा वोट के बाद, एल्विश, अभिषेक से आगे निकलते हुए इस शो की ट्रॉफी को जीत लिया है।

- Advertisement -

दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 शो में बिग बॉस मीटर के जरिए वोटिंग कराई जाती है। यहां कंटेस्टेंट्स के फैंस अपने चाहने वालों को दिल खोलकर वोट्स देते है। इस बार बिग बॉस ने आखिरी राउंड का बिग बॉस मीटर वोटिंग कराई, क्योंकि जल्द शो खत्म होने वाला है। लेकिन अभिषेक के फॉलोवर्स एल्विश की अपेक्षा कम पड़ गए।

कांटे की थी टक्कर

- Advertisement -

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के फिनाले से पहले बिग बॉस मीटर में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआत में अभिषेक मल्हान रेस में आगे बने हुए थे। उसके बाद एल्विश यादव के फैसं का भरपूर सपोर्ट मिला। बीच में बेबिका और पूजा भट्ट भी भारी भरकम वोट्स पाकर टॉप5 की रेस तक पहुंच गईं।

पूरा ‘सिस्टम’ फाड़ दिया

बिग बॉस ओटीटी 2 के आखिरी बिग बॉस मीटर में एल्विश यादव ने अभिषेक को मात दे ही दी और इस शो के विजेता बनकर उभरे। जियो सिनेमा ने बिग बॉस मीटर के रिजल्ट को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा,  पूरा सिस्टम फाड़ दिया। एल्विश यादव बिग बॉस मीटर के अल्टिमेट विनर घोषित किए गए हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular