Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainmentमणि भट्टाचार्य के बोल्ड सीन्स ने मचा दिया हड़कंप, खेसारी लाल के...

मणि भट्टाचार्य के बोल्ड सीन्स ने मचा दिया हड़कंप, खेसारी लाल के साथ ताबड़तोड़ रोमांस करते आई नजर

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की धूम है। भोजपुरी फिल्में देश ही नहीं विदेशों में भी खूब देखी जाती है। इतना ही नहीं भोजपुरी गाने और फिल्मों के सीन सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। भोजपुरी सुपर स्टार भी अपनी अलग पहचान बनाते हैं। उनकी एक घलक के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। ऐसे ही एक स्टार हैं अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल यादव।

- Advertisement -

खेसारीलाल की फिल्में हर उम्र के लोगों को पसंद आती हैं। खेसारीलाल की फिल्मों में कहानी से ज्यादा  बोल्ड सीन्स की भरमार देखने को मिलती  हैं। खेसारीलाल के रोमाटिक सीन की काफी डिमांड होती है। खेसारी लाल की एक फिल्म और उसके गानें इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। वायरल गाने में खेसारीलाल  एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। खेसारीलाल और मणी भट्टाचार्या के रोमांटिक गाने ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा रखा है।

- Advertisement -

आपको बतादें खेसारी लाल का जो गाना वायरल हो रहा है उसमें खेसारी लाल मणी से रोंमास करते हुए “करिया रसगुल्ला” गाने को गा रहे हैं। अब ये गाना इतना पॉपुलर हो चुका है कि लोगों की ज़ुबान पर ये गाना बस गया है।

 ‘करिया रसगुल्ला’ गाना में दिखा बोल्ड लुक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे  गाने में खेसारीलाल और मणी काे बीच की नजदिकियां दर्शकों के दिलों में आग लगाते नजर आ रही हैं।  जिसमें खेसारी लाला एक्ट्रेस मणी भट्टाचार्य के साथ ज़बरदस्त बोल्ड और रोमांटिक अंदाज में लिपटते नज़र आ रहे हैं। वायर हो रहे गाने को खेसारी लाल यादव और रंजीत शर्मा के साथ मिलकर गाया है। जबकि इस गाने को लिखा है पवन पांडे ने। इस गाने को संगीतबद्ध किया है मधुकर आनंद ने।

खेसारी लाल यादव और मणी भट्टाचार्य को फिल्माए गए इस गानें में दोनों की केमेस्ट्री शानदार देखने को मिल रही है। दोनों के गाने पर बोल्ड सीन्स का ऐसा लटका-झटका देखने को मिलरहा है जिसे देखकर लोगों का दिल धड़कने लगता है। यही वजह है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular