Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainmentइस दिन शादी के बंधन में बंधने वाले है परणिति और राघव,...

इस दिन शादी के बंधन में बंधने वाले है परणिति और राघव, वायरल हुआ रिसेप्शन कार्ड

Parineeti Chopra wedding Card: असल में बॉलीवुड की कई सारे एक्टर और एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. अब इस कड़ी में एक और हीरोइन का नाम जुड़ने वाला है. जी हाँ दरअसल इस महीने परिणीति चोपड़ा के हाथों में मेहंदी लगने वाली है और वो भी इस लिस्ट में शुमार होने वाली है. जी हाँ परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा की दुल्हन बन जाएंगी. रिपोर्ट्स के हिसाब से ये दोनों 24 सितंबर को सात फेरे लेंगे. इनकी शादी राजस्थान के उदयपुर में होनी है. उदयपुर के लीला पैलेस में दोनों एक तरह से रॉयल वेडिंग करने वाले हैं. अभी हाल ही में दोनों का रिसेप्शन कार्ड भी वायरल हो रहा है.

- Advertisement -

वायरल हुआ शादी का कार्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दे एक मीडिया हाउस ने परिणीति-राघव के रिसेप्शन कार्ड की झलक पेश की है. ये कार्ड देखने में बेहद ही खूबसूरत है. यही नहीं इस बेहद सुंदर व्हाइट और गोल्डन थीम के कार्ड में उनके वेडिंग रिसेप्शन की डिटेल दी गयी है जो चंडीगढ़ के ताज होटल में होना है वो भी 30 सितंबर को. अब इससे एक बात तो बिलकुल साफ है कि शादी का जश्न कई दिनों तक चलने वाला है.

शादी में होंगे सिर्फ करीबी

रिपोर्ट्स की माने तो उस हिसाब से करीब 200 मेहमानों का इंतजाम लीला पैलेस, ओबरॉय विला और अन्य तीन होटल में किया गया है. बता दे 23 सितंबर को परिणीति की मेहंदी, संगीत और हल्की शादी की रस्में होंगी. वहीं अगले दिन यानी की 24 सितंबर को दोनों की शादी होनी है. ऐसे में एक बात तो क्लियर है की इन दोनों का रिसेप्शन चंडीगढ़ में होगा.

- Advertisement -

यही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है की दिल्ली और मुंबई में भी कोई रिसेप्शन नहीं होगा . दरअसल ऐसा पहले कहा जा रहा था कि बॉलीवुड सेलेब्स के लिए मुंबई तो वही राजनीति से जुड़े वीवीआईपी गेस्ट के लिए दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी हो सकता है. लेकिन फिलहाल अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नही है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular