Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बदले की रूप रेखा पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। आज की रात पाकिस्तान और आतंकियों के लिए भारी बताई जा रही है। अमित शाह और रक्षा मंत्रालय की तीन घंटे चली बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। आतंकियों पर लगाम और पाकिस्तान में उनके गढ़ दहाने पर भी डोवाल के साथ मंथन हुआ है। पाकिस्तान को इस बात का अंदेशा है कि इस बार कार्रवाई बड़ी होगी। रक्षा मंत्रालय में तीन घंटे तक कई तरह की बड़े अधिकारीयों के साथ मीटिंग चली है. इसमें तीनों सेनाओं के सेना प्रमुख शामिल रहे. मीटिंग सिर्फ एक ही मुद्दे पर हुई है कि कैसे बदला लिया जा सकता है. सीसीएस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पूरी जानकारी रखी जाएगी। मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद हमले का मास्टर माइंड है। इसका खात्मा तय है।
पाकिस्तान पर अटैक या बड़ी कार्रवाई!
पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की फिराक में है भारतीय सेना। राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल की नजरों से शायद ही पाकिस्तान की कोई जगह छिपी हुई होगी। जहां कहीं भी आतंकी कैंप है, वहां आज की रात बहुत ही ख़राब हो सकती है। कार्रवाई किसी स्तर की होगी, इसका अंदेशा कोई नहीं लगा सकता। कुछ मीडिया हाउस तो युद्ध तक की बात करने में लगे हैं। बड़ी कार्रवाई हुई तो पाकिस्तान का क्या एक्शन होगा और उसके बाद दुनिया रिएक्शन होगा।
दुनिया भारत के साथ
ट्रम्प और पुतिन सहित दुनिया भर के मुस्लिम देश भी भारत के साथ है। 26 पर्यटक जो मारे गए थे, उनकी सूची जारी कर दी गई है। आतंकी हमले को धर्म के आधार पर भी देखा जा रहा है। ‘आतंकी का मजहब होता है’ यही लाइन सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही है। धर्म पूछकर ही गोली मारी गई है। कपडे तक उतरवाए गए और नाम पूछा गया। महिलाओं को नहीं मारा गया। इरादे कोई नेक नहीं थे। बताया जा रहा है कि जो एक मुस्लिम नाम मृतक में है वो वह पहलगाम से ही पुलिस का जवान है।
ये हो सकते है फैसले
POK को पूरा साफ़ किया जा सकता है। पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के गढ़ को ख़त्म किया जा सकता है। पाकिस्तान के साथ कोई भी किसी तरह की वार्ता नहीं होगी। पाकिस्तान आतंकियों पर क्या एक्शन आज रात तक लेता है और लेने की सोच रहा है। ये सब चीजों पर भारत नजर बनाए हुए है। इंडिया अपने पाकिस्तान में जंवाई की जैसे पाल रही हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद की सुपुर्दगी कर सकती है। पाकिस्तान की चुप्पी ही युद्ध को न्योता दे सकती है।
सैफुल्लाह खालिद के बयान
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 2 फरवरी 2025 को सभा में खालिद ने बोला था ”मैं वादा करता हूं 2 फरवरी 2026 तक कश्मीर हमारा होगा। आने वाले दिनों में हमारे हमले तेज होंगे. 2 फरवरी 2026 तक कश्मीर आजाद हो जाएगा.” इस सभा का आयोजन आईएसआई और पाक सेना ने मिलकर किया था. सभा में हथियारबंद आतंकी शामिल हुए थे.