नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों में एक्टर (bhojpuri actor) दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav nirahua) की जोड़ी इन दिनों  मधु शर्मा (Madhu Sharma) के साथ कहर बरपा रही है। फिल्मी पर्दे के साथ गानों में इनकी केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पंसद आती है। इस समय इस जोड़ी का रोमांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इनके रोमांस को देखने के बाद दर्शकों के दिल में आग लगी हुई है।

निरहुआ और मधु शर्मा का सिन 2017 - Nirahua - Madhu Sharma Hit Uncut Movie Scene

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मधु शर्मा और निरहुआ एक कमरे में छुपकर पलंगतोड़ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी कमेंट्स देने में  नही चूक रहे है। वायरल हो रहा वीडियो भले ही पुराना है लेकिन लोग इसे बार बार देखना पसंद कर रहे है। यह वीडियो फिल्म ‘गुलामी’ का है।

वायरल हो रहे वीडियो में भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा मधु शर्मा और निरहुआ के बच की नजदिकीयां देखकर फैंस भी इसके दीवाने हुए जा रहे है। इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मधु शर्मा स्लेटी कलर की पतली साड़ी पहनी हुई है जिसमें उनका बदन साफ झलकता नजर आ रहा है। वहीं निरहुआ नीले रंग के कुर्ता के साथ सफेद गमछा गले में लटकाए नजर आ रहे हैं।

वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते है कि निरहुआ पहले एक्ट्रेस मधु शर्मा को गोद में उठाकर लाते हैं और बैड पर लेटा देते हैं। जैसे ही दोनों करीब आते हैं तभी कुछ लोग हाथ में बंदूक लिए निरहुआ और मधु शर्मा के पास पहुंच जाते हैं। इनके आने से निरहुआ और मधु शर्मा का रोमांस वहीं ढप्प होकर रह जाता है।