Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentसाउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की स्थिति हुई दर्दनाक, पैसों के साथ...

साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की स्थिति हुई दर्दनाक, पैसों के साथ स्वास्थ को लेकर किया बड़ा खुलासा!

नई दिल्ली। साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु को कौन नही जानता, वो किसी पहचान की मोहताज नही है। लेकिन इन दिनों उनकी यह पहचान उनकी स्थिति के भी आड़े आ रही है। साल 2021 में अभिनेता नागा चैतन्य से तलाक लेने के बाद वो पूरी तरह से टूट गई है। जिसका असर उनके करियर पर तेजी से पडा है।

- Advertisement -

सामंथा को मिले एक के बाद एक झटके

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस सामंथा ने अपनी बिगडती स्थिति का खुलासा करते हुए बताया कि, “एक असफल शादी के बाद मै काफी पीछे रह गई थी। जिससे मेरा करियर के साथ मेरा स्वास्थ भी प्रभावित हो रहा था मेरे लिए यह एक तिहरी मार की तरह था। लेकिन गुजरे पल को भुलाने के बाद मै अब आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूं।”

परेशानी से लड़ना जानती हैं अभिनेत्री

सामंथा ने आगे कहा, “यह नसीब बहुत ही कम लोगों को मिलता है जिसे पूरा देश अपने पसंदीदा सितारे के रूप में जानता है। यह हमारे लिए एक अविश्वसनीय उपहार होता है, इसलिए इसके लिए जिम्मेदार बनें, ईमानदार और वास्तविक बनें और अपने बारे में लोगों को बताएं। मुझे इसकी परवाह नहीं है कि लोग मुझे ट्रोल करेगें। अब मै एक बार फिर से  सशक्त होकर फिर से खड़ी होने जा रही हूं।”

- Advertisement -

अभिनय से ब्रेक पर हैं समांथा

सामंथा के फिल्मीं करियर के बारे में बात करें तो वो आखिरी बार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म खुशी में नजर आई थीं। वहीं उससे पहले वह पौराणिक कथा पर आधारित फिल्म शाकुंतलम में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस समय सामंथा के पास कोई प्रोजेक्ट नही है। वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही हैं और दुनिया के विभिन्न हिस्सों की यात्रा कर रही हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular