Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentMohammed shami से शादी करने के लिए तैयार है ये एक्ट्रेस, खुलेआम...

Mohammed shami से शादी करने के लिए तैयार है ये एक्ट्रेस, खुलेआम रख दी ये बड़ी शर्त

नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मदशमी इन दिनों अपने रिकार्डतोड़ विकेट लेने के चलते सुर्खियो में बने हुए है। वे मैच के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी लंबे समय से चर्चा में बने रहे है। जिसके पीछे का बड़ा कारण था उनकी पहली पत्नि हसीन जहां जिन्होने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए लग रहने का फैसला लिया।

- Advertisement -

अब उनकी इस जगह को पूरा करने के लिये शमी को एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खुल्लमखुल्ला प्रपोज कर डाला है। तमिल, कन्नड़ और मलयालम के साथ बॉलीवुड फिल्मों मे काम कर चुकी पायल घोष ने  सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल की बात को रखते हुए लिखा है कि शमी पहले तुम इंग्लिश सुधारो उसके बाद में तुमसे शादी करने के लिए भी तैयार हूं। पायल घोष ने X पर पोस्ट किया है।

- Advertisement -

पायल घोष 2008 को बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया

पायल घोष टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथया’ सीरियल में काम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2008 को बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शादीशुदा है उन्होने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। हसीन एक मॉडल होने के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयर लीडर रही हैं। शमी ने हसीन जहां से परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी।

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से की दूसरी शादी

हसीन जहां से शादी करने के बाद शमी की जिंदगी में तब तूफान आया है जब उन्हें पता चला कि हसीन जहां पहले से ही शादी शुदा है। उनकी दो दो बेटियां भी हैं। उनके पहले पति का नाम सैफुद्दीन है। वो पश्चिम बंगाल के बीरभूम में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular