नई दिल्ली : इन दिनों शादी ब्याह का सीजन चल रहा है जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के वीडियो पोस्ट कर रहे है जिसमें कुछ वीडियो जयमाला का के समय के होते है तो कुछ बहू की एंट्री करने के दौरान डांस के विडियो तेजी से वायरल हो रहे है इसी के बीच अब वरमाला के स्टेज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग अपनी ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वीडियो को simpleweddings_नाम के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप दूल्हा-दुल्हन को देख सकते हैं, जिनकी शादी हो रही है।

वायरल हो रहे विडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा दुल्हन को अपनी गोद में उठाकर स्टेज से नीचे आने की कोशिश करता है। और भारी भरकम लहंगा पहनी दुल्हन का भार वो संभाल नहीं पाता तभी उसका पैर सीढ़ी से फिसल जाता है। और दुल्हन के साथ ही वह धड़ाम से नीचे गिर जाता है।

लेकिन इसके बाद भी दुल्हन उसकी गोद पर बैठी ही नजर आती है। लेकिन दोनों को कितनी चोट लगी है वो तो बाद में ही पता चलेगा। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PaRa DoX⛎ (@chinmoy_sutradhar_)