Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainmentबंद कमरे में जब Nirahua ने Amrapali की पकड़ ली कमर, ताबड़तोड...

बंद कमरे में जब Nirahua ने Amrapali की पकड़ ली कमर, ताबड़तोड रोमांस से मच गई खलबली

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) के गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर आग लगाते नजर आ रहे है। जिसमें उनके रोमांस की चर्चा हर युवा के बीच सुनी जा सकती है।  जिसके चलते लोग उनके गाने के वीडियो को बार बार क्लीक करके देख रहे है। निरहुआ की फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा तगड़ी है। निरहुआ की एक्टिंग, सिंगिंग और कॉमेडी को देखना लोग खूब पसंद करते है।

- Advertisement -

इन दिनों निरहुआ की जोड़ी इंडस्टी की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ काफी हॉट होती नजर आ रही है। हर एक गानों में दोनो का रोमांस सिर चढ़कर बोलता है। ये जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर नजर आती हैं, तो बवाल मच जाता है।

- Advertisement -

इसी बीच निरहुआ और आम्रपाली का एक गाना ‘बेटउआ तोहर गोर होई हो’ (Betauwa Tohar Gor Hoyi Ho) इंटरनेट पर  तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस गाने में दोनों जमकर  रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। बंद कमरे में निरहुआ और आम्रपाली का रोमांस देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं।

वायरल हो रहे इस गाने को दिनेश लाल यादव और कल्पना ने मिलकर गाया है। जबकि इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और म्यूजिक से सजाया है रजनीश मिश्रा ने। निरहुआ और आम्रपाली का यह गाना काफी पुराना है, लेकिन इसे एक बार फिर से यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है।

इस गाने को बेडरूम में ही शूट किया गया है। जिसमें आम्रपाली अपनी हॉट जवानी से निरहुआ को मदहोश करती हुईं नजर आ रही हैं। निरहुआ एक्ट्रेस आम्रपाली की हॉट अदाओं को देख मदहोश हुए जा रहे हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular