बॉलीवुड में किंग खान का कोई मुकाबला नहीं है। सलमान खान जितना मर्जी खर्च कर लें, लेकिन सुर्ख़ियों में शाहरुख़ खान ही रहते हैं। खुद अगर दूरी बना लेते हैं तो बच्चों की वजह से उनका नाम आ जाता है। शाहरुख़ खान के बेटे ने एक समय तो विदेशी मीडिया के पेज पर भी जगह बना दी थी। शाहरुख़ खान की बेटी भी इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में रहती है। सुहाना खान बेहद मासूम है और स्माइल के साथ सभी का सम्मान भी करती है। बॉलीवुड में जगह बनाने से पहले ही सुहाना अपने खर्चों से धूम मचा रही है। एक करोड़ रूपए की घडी हाथ में पहने देखकर हर कोई चौंक जाएगा।

बीते दिनों ‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे पहुंचे। इन्हीं में से एक थे सुपरस्टार शाहरुख खान की प्यारी बेटी सुहाना खान, जिनकी तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस स्क्रीनिंग में सुहाना खान बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं। उन्होंने काले रंग की लंबी वन-शोल्डर ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स भी कैरी की थीं। सुहाना ने अपने लुक को ग्लोसी मेकअप, खुले कर्ली बालों और अपनी प्यारी सी मुस्कान के साथ पूरा किया। लेकिन अब सोशल मीडिया पर सुहाना के लुक से ज्यादा चर्चा उनकी कलाई पर बंधी घड़ी की हो रही है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने हाथ में करोड़ों रुपये की घड़ी पहनी हुई थी।

Suhana khaan life

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुहाना खान की ये घड़ी रिवर्सो ट्रिब्यूट नॉनेंटिएम ‘एनामेल’ (Reverso Tribute Nonantième ‘Enamel’) है। बताया जा रहा है कि इस घड़ी की कीमत करीब 1.4 करोड़ रुपये है! आपको बता दें कि सिर्फ सुहाना ही नहीं, उनके पिता शाहरुख खान के पास भी लग्जरी घड़ियों का शानदार कलेक्शन है। उनके पास कुछ ऐसी घड़ियां हैं जिनकी कीमत 4 करोड़ और तो और एक की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये तक बताई जाती है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना खान फिल्म ‘द आर्चीज’ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। अब वो जल्द ही अपने पापा शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाली हैं।