आज के समय में लोग इस प्रकार के फोन्स को खरीदना पसंद कर रहें हैं। जिनमें उन्हें कम दाम में बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। यदि आप भी किसी ऐसे ही फोन की तलाश में हैं तो बता दें कि आपके लिए Infinix Smart 8 स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फोन को कंपनी ने क्रिस्टल ग्रीन गैलेक्सी व्हाइट टिम्बर ब्लैक और शाइनी गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया है। इस फोन में 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Infinix Smart 8 के फीचर्स

इसमें आपको 6.6-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले दी जाती है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस लेवल 90Hz है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर XOS 13 के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T606 SoC चिपसेट दिया गया है। इस फोन को 4GB रैम के साथ पेश किया गया है। इसको आप 8GB और 256GB मेमोरी तक बढ़ा सकते हैं।

इसके कनेक्टिविटी फीचर्स में आपको 8 डुअल सिम 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी मिलती है। इस फोन में फोन रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी हुई है। 3.5 मिमी ऑडियो जैक की सुविधा इसमें आपको दी जाती है।

Infinix Smart 8 का कैमरा

इसमें आपको डुअल रियर कैमरा दिया जाता है। f/1.8 के अपर्चर के साथ 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा इसमें आपको मिलता है। इसके बैक में रिंग एलईडी लाइट यूनिट के साथ एक सेकेंडरी AI-असिस्टेड सेंसर दिया गया है। 8MP का फ्रंट कैमरा इसमें सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है।

Infinix Smart 8 की कीमत

इस फोन का 4GB + 128GB वैरिएंट वर्तमान में नाइजीरिया में खरीदने को मिल रहा है। ऑनलाइन लिस्टिंग के मुताबिक NGN 97,900 (लगभग 10,100 रुपये) है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन का खुदरा मूल्य NGN 82,000 (लगभग 8,500 रुपये) तय किया गया है। इस फोन को क्रिस्टल ग्रीन, गैलेक्सी व्हाइट, टिम्बर ब्लैक और शाइनी गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।